किसने बनाया मोना सिंह का MMS?

0

अपने पहले ही टीवी सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं से टीवी की दुनिया में पहचान बनाने वाली मोना सिंह गहरी मुश्किल में हैं। मामला है उस अश्लील एमएमएस का जिसने इंटरनेट पर हंगामा मचा रखा है।इस वीडियो में मोना सिंह को आपत्तिजनक हालत में दिखाया गया है। इतना ही नहीं, एमएमएस में मोना के ब्वॉयफ्रेंड विद्युत जाम्बवाल से मिलती जुलती आवाज भी मौजूद है। वीडियो देखकर ऐ… किसने बनाया मोना सिंह का MMS?

अपने पहले ही टीवी सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं से टीवी की दुनिया में पहचान बनाने वाली मोना सिंह गहरी मुश्किल में हैं। मामला है उस अश्लील एमएमएस का जिसने इंटरनेट पर हंगामा मचा रखा है।इस वीडियो में मोना सिंह को आपत्तिजनक हालत में दिखाया गया है। इतना ही नहीं, एमएमएस में मोना के ब्वॉयफ्रेंड विद्युत जाम्बवाल से मिलती जुलती आवाज भी मौजूद है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानो इसे किसी परिचित ने ही रजामंदी के साथ शूट किया है। लेकिन मोना सिंह और उनके ब्वॉयफ्रेंड की मानें तो ये एमएमएस पूरी तरह फर्जी है और महज उन्हें बदनाम करने की नीयत से बनाया गया है।23 सेकंड का यह अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल की तरह फैलता जा रहा है। मामले की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है और अब साइबर सेल इस वीडियो की पड़ताल में जुटा है। सवाल यह है कि आखिर यह एमएमएस किसने बनाया और इंटरनेट पर क्यों डाला। पुलिस यह जानने की भी कोशिश कर रही है कि कहीं इस हरकत के पीछे मोना सिंह के ही किसी जाननेवाले का हाथ तो नहीं।हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि एमएमएस को इस तरह लीक करने के पीछे पब्लिसिटी स्टंट भी वजह हो सकती है क्योंकि मोना और विद्युत की फिल्म कमांडो बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। बहरहाल बॉलीवुड के इस नए एमएमएस कांड से हर कोई सकते में है और सभी यही जानना चाहते हैं कि आखिर इस वीडियो के पीछे की सच्चाई क्या है।