कृ‍ष-3 बॉक्‍स ऑफिस पर दिवाली के अगले दिन करेगी धमाका

0

एक्‍टर रितिक रोशन की मॉस्‍ट अवेटेड सुपरहीरो फिल्म ‘कृष-3’ लीक से हटकर चार नवम्बर को थिएटर्स में रिलीज होगी। चार नवंबर को सोमवार है। फिल्‍म के निमार्ता-निर्देशक राकेश रोशन और रितिक को इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं।

फिल्म ‘कोई मिल गया’ और ‘कृष’ की सीक्वल फिल्म ‘कृष-3’ में प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेराय और कंगना राणावत मुख्य भूमिकाओं में हैं।

सिनेमा प्…

कृ‍ष-3 बॉक्‍स ऑफिस पर दिवाली के अगले दिन करेगी धमाका

एक्‍टर रितिक रोशन की मॉस्‍ट अवेटेड सुपरहीरो फिल्म ‘कृष-3’ लीक से हटकर चार नवम्बर को थिएटर्स में रिलीज होगी। चार नवंबर को सोमवार है। फिल्‍म के निमार्ता-निर्देशक राकेश रोशन और रितिक को इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं।

फिल्म ‘कोई मिल गया’ और ‘कृष’ की सीक्वल फिल्म ‘कृष-3’ में प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेराय और कंगना राणावत मुख्य भूमिकाओं में हैं।

सिनेमा प्रेमी पिछले काफी समय से ‘कृष-3’ का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब राकेश रोशन ने फिल्‍म की रिलीज डेट एनाउंस कर लोगों की धड़कनें बड़ा दी हैं। राकेश रोशन ने एक बयान में कहा, ”कृष-3 अंतत: चार नवम्बर सोमवार को सिनेमा हॉल में रिलीज होगी।”

फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, ”कृष-3 पहले तीन नवम्बर को जारी होनी थी जो कि लक्ष्मी पूजा का दिन था। लक्ष्मी पूजा के चलते लोग अपने घरों में रहना पसंद करते हैं। इसके मद्देनजर फिल्म निर्माताओं ने फिल्म को अगले दिन जारी करने का निर्णय किया।” दिवाली पिछले काफी समय से बॉलीवुड के लिए हॉट डेट बन गई है। कई बड़ी फिल्‍में दिवाली पर रिलीज हो बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं। ‘कृष-3’ से भी यही उम्‍मीद लगाई जा रही है कि इस दिवाली पर वो बॉक्‍स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी।