अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि वह ऐसी किसी भी फिल्म के प्रस्ताव को कुबूल नहीं करते हैं, जो उन्हें रोचक नहीं लगती। वह इन फिल्मों में काम करने से बेहतर घर पर बैठने को तवज्जो देते हैं।मालूम हो, हाल के वर्षों में इस 44 वर्षीय अभिनेता की दो से ज्यादा फिल्में नहीं आई हैं और इस गिरावट के पीछे वे रोचक कहानियों के प्रस्ताव नहीं मिलने को ही कारण मानते हैं।ब…
अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि वह ऐसी किसी भी फिल्म के प्रस्ताव को कुबूल नहीं करते हैं, जो उन्हें रोचक नहीं लगती। वह इन फिल्मों में काम करने से बेहतर घर पर बैठने को तवज्जो देते हैं।मालूम हो, हाल के वर्षों में इस 44 वर्षीय अभिनेता की दो से ज्यादा फिल्में नहीं आई हैं और इस गिरावट के पीछे वे रोचक कहानियों के प्रस्ताव नहीं मिलने को ही कारण मानते हैं।बकौल बॉबी, मुझे कोई रोचक कहानी का प्रस्ताव ही नहीं मिल रहा है और मैं कोई भी ऐसी फिल्म नहीं करना चाहता, जिसमें मेरी रुचि नहीं। मैं इससे बेहतर घर पर बैठना पसंद करूंगा।इस अभिनेता की हालिया फिल्में चमकू (2008), हिरोज (2008), एक दि पॉवर ऑफ वन (2009), हेल्प (2010) और प्लेयर्स (2012) का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।हालांकि इस बार वे अपने पिता (धर्मेंद्र) और भाई (सनी) के साथ वर्ष 2011 में आई फिल्म यमला पगला दिवाना के इसी नाम से बन रही सीक्वल में दिखेंगे। यह फिल्म इस साल जून तक सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।