कपिल सिब्बल को आमतौर पर लोग एक नेता के रूप में जानते हैं। एक वकील के रूप में भी उनकी अच्छी पहचान है, कम ही लोग जानते हैं कि कपिल सिब्बल कलम के भी धनी हैं। आईपीएल में फिक्सिंग और सट्टेबाजी को लेकर जो घमासान मचा है, उस पर कपिल सिब्बल ने अपने अंदाज में कागज पर उकेरा है, जिसे आवाज दी है जाने-माने गायक दिलेर मेहंदी ने। पी सेवन के पास मौजूद है ये एक्सक्ल…
कपिल सिब्बल को आमतौर पर लोग एक नेता के रूप में जानते हैं। एक वकील के रूप में भी उनकी अच्छी पहचान है, कम ही लोग जानते हैं कि कपिल सिब्बल कलम के भी धनी हैं। आईपीएल में फिक्सिंग और सट्टेबाजी को लेकर जो घमासान मचा है, उस पर कपिल सिब्बल ने अपने अंदाज में कागज पर उकेरा है, जिसे आवाज दी है जाने-माने गायक दिलेर मेहंदी ने। पी सेवन के पास मौजूद है ये एक्सक्लूसिव जुगलबंदी…
क्रिकेट के सबसे बड़े तमाशे को देखने वालों को इल्म भी ना था कि खेल का इस कदर तमाशा बन जाएगा। कानून मंत्री भी कम मायूस नहीं थे, नेता के तौर पर तो उन्होंने कानून बनाने की बात कही थी। लेकिन एक खेल प्रेमी के तौर पर कानून ही कापी नहीं हो सकता, लिहाजा कलम से निकले कुछ बेबाक बोल।
तमाशा क्रिकेट में पैसों की परिभाषा को कपिल ने अपनी कलम से कागज पर उतारा तो सुरों के सरताज दलेर मेहंदी ने उसे अपने अंदाज में पेश किया। कपिल और दलेर की इस जुगलबंदी ने इस पूरे कांड की हर उस तस्वीर को मस्ती भरे अंदाज में सामने रखा है जिसने देखने वालों को सिर्फ और सिर्फ झटका दिया।
क्रिकेट काले दिल वालों के कब्जे में आया तो नेता से लेकर अभिनेता और गायक तक सबने अपने अंदाज में अपने गुस्से का इजहार किया और यह बताने की कोशिश की कि क्रिकेट को क्रिकेट ही रहने दो तमाशा मत बनाओ।