सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक स्टार ब्रैडली कूपर को खुद में मस्त रह कर वक्त बिताना पसंद है और कभी-कभी तो वे तन-तन्हां छुट्टी मनाने निकल जाते हैं, ताकि वह अपनी जिंदगी में झांक सकें।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीय अभिनेता अपना खाली समय घूमने में और नए शहरों की सैर में बिताते हैं।
कूपर ने कहा, ‘जब मैं छोटा बच्चा था, तब मुझे अकेले रहना ब…
सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक स्टार ब्रैडली कूपर को खुद में मस्त रह कर वक्त बिताना पसंद है और कभी-कभी तो वे तन-तन्हां छुट्टी मनाने निकल जाते हैं, ताकि वह अपनी जिंदगी में झांक सकें।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीय अभिनेता अपना खाली समय घूमने में और नए शहरों की सैर में बिताते हैं।
कूपर ने कहा, ‘जब मैं छोटा बच्चा था, तब मुझे अकेले रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। लेकिन जब से मेरे केरियर ने गति पकड़ी तब से सबकुछ बदल गया है। हाल ही मैंने पेरिस में अकेले पूरा हफ्ता बिताया। मैं दोपहर तक सोता रहता था और फिर फिर शहर में भटकता फिरता था। मैं रात के दो बजे तक अकेले ही मोटरबाइक पर घूमता रहता था जब तक सड़कें खाली नहीं हो जातीं।