फिल्मी दुनिया में 20 साल से अधिक समय से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता अजय देवगन का मानना है कि गंभीर भूमिकाओं के लिए युवा अभिनेता ठीक नहीं हैं और अभी भी मंजे हुए अभिनेता ही इसके लिए उपयुक्त हैं।गौरतलब है हिन्दी सिनेमा जगत में 40 साल की उम्र पार कर चुके सलमान खान, शाहरूख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे अभिनेताओं की मांग बरकरार है…
फिल्मी दुनिया में 20 साल से अधिक समय से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता अजय देवगन का मानना है कि गंभीर भूमिकाओं के लिए युवा अभिनेता ठीक नहीं हैं और अभी भी मंजे हुए अभिनेता ही इसके लिए उपयुक्त हैं।गौरतलब है हिन्दी सिनेमा जगत में 40 साल की उम्र पार कर चुके सलमान खान, शाहरूख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे अभिनेताओं की मांग बरकरार है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की सफलता के लिए इन पर ही भरोसा किया जाता है। शायद ही कोई ऐसा अभिनेता है जो उनके वर्चस्व को चुनौती दे सका है।बकौल अजय, सफलता का कोई मंत्र नहीं होता कि हम सभी लोगों को अभी तक क्यों पसंद किया जाता है और हम लोग क्यों अच्छा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि जब दर्शक एक कलाकार को पसंद करता है तो वह जीवन भर के लिए उसे पसंद करता है, जब तक आप काम करना बंद नहीं कर देते। बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह की फिल्में हाल के दिनों में सफल हुयी हैं उसमें आज के नये कलाकार फिट नहीं होते।अजय ने आगे कहा कि दबंग, राउड़ी राठौर, सिंघम फिल्में आप किसी युवा कलाकार को लेकर नहीं बना सकते और यह फिल्म और भूमिका के साथ न्याय नहीं होगा। नये कलाकार रोमांस और सभी कुछ कर सकते हैं लेकिन उन्हें अभी परिपक्व होना पड़ेगा।