मुंबई। बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान और जॉन अब्राहम मशहूर रेसलर गामा पहलवान की जिंदगी पर फिल्म बनाने को लेकर एक दूसरे के सामने आ गए हैं। खबर है कि सलमान खान फिल्म की तैयारी में जुटे हैं और उधर जॉन भी गामा पहलवान पर फिल्म बनाना चाहते हैं।
वर्ष 2004 में सलमान की फिल्म ‘गर्व’ का निर्देशन करने वाले पुनीत इस्सर ही अभिनेता के इस प्रोजेक्ट की कमान संभालेंगे। वहीं जॉन ने अपने प्रोजेक्ट का निर्देशन करने के लिए परमीत सेठी से संपर्क किया है। दोनों ही पक्ष अपनी अपनी फिल्म का शीर्षक रजिस्टर करवा चुके हैं। यहां तक की फिल्म की शूटिंग की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।
खबर है कि जॉन अपनी फिल्म में गामा का किरदार निभा सकते हैं जबकि सलमान की फिल्म में उनके छोटे भाई सोहेल खान प्रमुख किरदार निभाएंगे। यह पहली बार नहीं है कि बॉलीवुड में एक ही विषय पर दो फिल्में एक साथ बन रही हैं। इससे पहले शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जिंदगी पर भी एक बार में एक से अधिक फिल्में तैयार हुई थी।