हिट एंड रन मामले में सलमान खान को राहत मिल गई है, इस केस की सुनवाई अब 29 अप्रैल को होगी। सूत्रों के मुताबित जिस जज को सलमान के मामले की सुनवाई करनी थी, वो आज हॉलीडे पर हैं, इसलिए सुनवाई टल गई।सलमान खान की किस्मत इन दिनों उनका पूरा साथ दे रही है। हिट एंड रन मामले की पिछली सुनवाई में भी वह जज छुट्टी पर थे, जो सलमान के केस की सुनवाई कर रहे हैं और आज…
हिट एंड रन मामले में सलमान खान को राहत मिल गई है, इस केस की सुनवाई अब 29 अप्रैल को होगी। सूत्रों के मुताबित जिस जज को सलमान के मामले की सुनवाई करनी थी, वो आज हॉलीडे पर हैं, इसलिए सुनवाई टल गई।सलमान खान की किस्मत इन दिनों उनका पूरा साथ दे रही है। हिट एंड रन मामले की पिछली सुनवाई में भी वह जज छुट्टी पर थे, जो सलमान के केस की सुनवाई कर रहे हैं और आज भी वह जज छुट्टी पर रहे। इस पर अब कुछ लोगों को शंका भी होने लगी है कि आखिर जज तभी छुट्टी पर क्यों रहते हैं जब सलमान की सुनवाई होती है।2002 में हुए इस केस में सलमान पर धारा 304 खंड 2 के तहत मुकदमा चल रहा है जिसमें दोष साबित होने पर अधिकतम दस साल तक की सजा हो सकती है और इसी के खिलाफ सलमान ने याचिका दायर की है। सलमान के मुताबिक उनपर लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए जिसमें दोष साबित होने के बाद अधिकतम दो साल की सजा हो सकती है।