भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन सोमवार को 32 वर्ष की हो गई है। हर सेलिब्रटी के तरह मीडिया में उनके जन्मदिन की खबरें छाई लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि हर कोई उनके बारे में खुलासे पर खुलासे कर रहा है।
सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि भारत आने से पहले सनी पोर्न फिल्मों में काम करती थी लेकिन सनी के भारत आने के साथ से ही यहां के लोगों को उनके…
भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन सोमवार को 32 वर्ष की हो गई है। हर सेलिब्रटी के तरह मीडिया में उनके जन्मदिन की खबरें छाई लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि हर कोई उनके बारे में खुलासे पर खुलासे कर रहा है।
सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि भारत आने से पहले सनी पोर्न फिल्मों में काम करती थी लेकिन सनी के भारत आने के साथ से ही यहां के लोगों को उनके बारे में जानने की इतनी ज्यादा उत्सुकता हुई कि वह गूगल और याहू दोनों ही सर्च इंजनों में टॉप पर रही।
यही नहीं सनी के जन्मदिन पर तो भारत की मीडिया ने उन्हें इस तरह से प्रस्तुत किया ना जाने कितनी बड़ी अभिनेत्री का जन्मदिन हो। कुछ मीडिया घरानों ने तो सनी के बचपन से लेकर अभी तक की जीवनी को सभी के सामने रख दिया। एक पोर्न स्टार के बारे में इतना ज्यादा रिसर्च किया गया कि उनकी खबरों को पढ़ते वक्त यह लग रहा था कि वह सनी के जन्मदिन का काफी लंबे समय से इंजतार कर रहे थे।
खैर सनी को भारत लाने का श्रेय सलमान खान और संजय दत्त को जाता है क्योंकि इन्हीं दोनों ने उन्हें बिग बॉस में लाकर धमाल मचाया था। इसके बाद भट्ट कैंप की फिल्म जिस्म-3 में भी इस पोर्न स्टार को एक वेश्या का किरदार करने का मौका मिला लेकिन शूट आउट वडाला में आइटम नंबर करके सनी ने कई आइटम गर्ल्स के होश फाख्ता कर दिए।