भारत में अपनी एक्टिंग का परचम लहराने के बाद शारहरुख और सलमान खान अब जापान की फिल्म इंडस्ट्री में छाने का बेकरार हैं, जल्द ही सल्लू की ‘एक था टाइगर’ और शाहरुख की ‘ओम शांति ओम’ नए नाम ‘कोई सुरु रिने’ से रिलीज होने जा रही है।हालांकि शाहरूख से पहले यशराज फिल्म्स ने जापान की फिल्म इंडस्ट्री में उतरने की इच्छा जाहिर की और वहां की फिल्म डिस्टीब…
भारत में अपनी एक्टिंग का परचम लहराने के बाद शारहरुख और सलमान खान अब जापान की फिल्म इंडस्ट्री में छाने का बेकरार हैं, जल्द ही सल्लू की ‘एक था टाइगर’ और शाहरुख की ‘ओम शांति ओम’ नए नाम ‘कोई सुरु रिने’ से रिलीज होने जा रही है।हालांकि शाहरूख से पहले यशराज फिल्म्स ने जापान की फिल्म इंडस्ट्री में उतरने की इच्छा जाहिर की और वहां की फिल्म डिस्टीब्यूटर निकात्सु कार्पोरेशन के साथ हाथ मिलाया। अब निकात्सु कार्पोरेशन ही जापान के 4 शहरों में कबीर खान डायरेक्टेड एक था टाइगर को 20 अप्रैल को रिलीज करने जा रही है। इस फिल्म में लीड रोल सलमान खान ने निभाया था।उधर इरोज इंटरनेशनल ने भी अपनी 2007 में आई शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम को एक नए नाम कोई सुरू रिने से रिलीज करने जा रही है। यह फिल्म 16 मार्च को जापान के 15 थिएटर्स में रिलीज होगी।कबीर खान कहना है कि हम अपनी फिल्म एक था टाइगर को 30 थिएटर्स में रिलीज कर रहे हैं, इसलिए हमारे शाहरुख की ओम शांति ओम से कोई मुकाबला ही नहीं है। फिर हमारी फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है, जबकि ओम शांति ओम 2007 में आई थी।फिल्म जानकारों का भी मानना है कि जापान की फिल्म इंडस्ट्री में सलमान की एक था टाइगर के छाने की ज्यादा उम्मीद है, क्योंकि इसकी स्टोरी भी इंटरनेशनल लेवल की है। लेकिन ओम शांति ओम की कहानी टिपिकल इंडियन मसाले से लबरेज है।