जिया का सूरज को लिखा गया ‘लव लेटर’

0

फिल्म अभिनेत्री जिया खान सुसाइड केस में उसके प्रेमी सूरज पंचोली पर शिकंजा कसता जा रहा है। इस बीच जिया का एक और लव लेटर सामने आया है, जिसमें उसने सूरज के लिए बेइंतहा मोहब्बत का इजहार किया है। लेटर की भाषा से साफ है कि जिया, सूरज से बेहद प्यार करती थी।

प्रियतम सूरज…मुझे पता है मैंने तुम्हें और खुद को चोट पहुंचायी है। मैं तहेदिल से माफी मांगती हूं। म

जिया का सूरज को लिखा गया 'लव लेटर'

फिल्म अभिनेत्री जिया खान सुसाइड केस में उसके प्रेमी सूरज पंचोली पर शिकंजा कसता जा रहा है। इस बीच जिया का एक और लव लेटर सामने आया है, जिसमें उसने सूरज के लिए बेइंतहा मोहब्बत का इजहार किया है। लेटर की भाषा से साफ है कि जिया, सूरज से बेहद प्यार करती थी।

प्रियतम सूरज…मुझे पता है मैंने तुम्हें और खुद को चोट पहुंचायी है। मैं तहेदिल से माफी मांगती हूं। मैं अपने आप से अपने भगवान से ये वादा करती हूं कि मेरा ये रवैया पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। तुम्हारे साथ रहना रहमत सरीखा है, जिसने प्यार, समर्पण और असल दुनिया के लिए मेरी आंखें खोल दी। तुमने मुझे बदला, उसके लिए मैं तुम्हें शुक्रिया अदा करती हूं। तुमने मेरा साथ दिया। मुझे खुश और सुरक्षित रखने की कोशिश की, अंतत: मैने जिंदगी में रोशनी देखी। तुम्हें समझना चाहिए कि मैं वो लड़की नहीं हूं जिसे तुमने उस रात देखा था, लेकिन आज मैं प्यारी और समझदार हूं। मैं तुम्हारे साथ बहुत असुरक्षित महसूस कर रही हूं लेकिन पिछले दो दिनों में तुमने मुझे जिस तरह से प्यार किया है उसने मुझे बेहद खुशी दी है। तुम्हें ये दिखाने का मुझे मौका नहीं मिल सकेगा लेकिन अगर मै कर सकती तो जरूर करती और इसी सादगी के साथ आप तीनों के लिए शुरुआत करती। मेरे लिए दुनिया के सबसे अच्छे इंसान बनने के लिए तुम्हें शुक्रिया…मैं वादा करती हूं कि मैं तुम्हें, तुम्हारे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करूंगी ताकि तुम्हारे माता-पिता को तुम पर गर्व हो। तुमने मेरी बहुत मदद की, मैं तुम्हें सब कुछ वापस करना चाहती हूं। मैं जानती हूं कि तुम सिर्फ मेरे हो, चाहे पति, प्रेमी या दोस्त की तरह मैं हमेशा तुम्हारी रहूंगी। मेरे दिल में तुम्हारे लिए बहुत प्यार है। आंसू, दुख और गुस्सा अब और नहीं जो शब्द तुमने मुझसे कहे थे। उनका मतलब बाद में समझ में आया। तुम मेरे एंजेल हो, एक बार फिर मैं माफी मांगती हूं, मुझे अपने अतीत के बारे में तुम्हें बताना चाहिए था, ताकि तुम मुझे बेहतर समझ पाते। अंतत: मैं महसूस करती हूं कि मैं अपनी पुरानी दुनिया से बाहर आ चुकी हूं।

धन्यवादतुम्हारी प्यारीजिया

इस लेटर से लगता है कि सूरज और जिया रिश्‍ता काफी आगे बढ़ गया था। जिया इस रिश्‍ते में काफी गहराई तक पहुंच गई थीं। लेकिन सूरज की मां का कहना है कि उनके बीच प्‍यार नहीं था। हालांकि सूरज भी मान चुके हैं कि उनका जिया से अफेयर था।