जिस्‍म दिखाने के बाद एक्‍शन दिखाएंगी सनी लियोन

0

महेश भट्ट की फिल्‍म जिस्‍म-2 में एक वेश्‍या का किरदार निभाने वाली भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्‍टार स‍नी लियोन को आखिरकार उनकी पसंदीदा फिल्‍म मिल ही गई। इस बार सनी देवांग ढ़ोलकिया की फिल्‍म में एक्‍शन करती हुई नजर आएंगी।

बॉलीवुड में अभी तक कोई बड़ा रोल नहीं पाने में नाकाम रही सनी कई मौके पर यह बात कह चुकी हैं कि वह किसी फिल्‍म में विद्या बालन की तरह…

जिस्‍म दिखाने के बाद एक्‍शन दिखाएंगी सनी लियोन

महेश भट्ट की फिल्‍म जिस्‍म-2 में एक वेश्‍या का किरदार निभाने वाली भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्‍टार स‍नी लियोन को आखिरकार उनकी पसंदीदा फिल्‍म मिल ही गई। इस बार सनी देवांग ढ़ोलकिया की फिल्‍म में एक्‍शन करती हुई नजर आएंगी।

बॉलीवुड में अभी तक कोई बड़ा रोल नहीं पाने में नाकाम रही सनी कई मौके पर यह बात कह चुकी हैं कि वह किसी फिल्‍म में विद्या बालन की तरह संजीदा रोल करना चाहती है लेकिन अभी तक उन्‍हें कोई ऐसी फिल्‍म नहीं मिली। हालांकि इस बार देवांग ढ़ोलकिया ने ऐलान कर दिया है कि वह अपनी आने वाली फिल्‍म ‘टीना एंड लोलो’ में सनी से एक्‍शन कराते हुए नजर आएंगे।

एक इंटरव्‍यू के दौरान देवांग ने कहा कि जब सनी भट्ट कैंप की जिस्‍म-2 की शूटिंग कर रही थी तो मैंने उनसे मुलाकात की और उनकी फिल्‍म की कहानी सुनाई। कहानी सुनने के बाद सनी ने इसके लिए हामी भर दी और इसी फिल्‍म की शूटिंग अगस्‍त में शुरू की जाएगी। देवांग ने कहा कि लोग भी सनी को पोर्न स्‍टार की भूमिका से अलग देखना चाहते हैं और हम अपनी इस फिल्‍म में यह साबित कर देंगे कि उनके एक्‍टिंग की कला है।

खैर सनी लियोन को बॉलीवुड और भारत के दर्शकों ने एक पोर्न स्‍टार के रूप में देखा था लेकिन जल्‍द ही वह एक्‍शन करती हुई नजर आएगी तो देखना होगा कि उनका यह फंड़ा कितना सफल हो पाता है। क्‍योंकि अभी तक तो लोग सिर्फ सनी के जिस्‍म को देखने के लिए ही उनको देखते हैं। आपकों बता दें कि सन्नी लियोन ने हाल ही में पराग सांघवी के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है।