अवैध हथियार रखने के कारण सुप्रीम कोर्ट से 5 साल की सजा पाने वाली बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त जेल जाने से पहले काम निपटाने में लगे हुए है। इसी कड़ी में उन्होंने आने वाले फिल्म जंजीर के लिए डबिंग का काम शुरू कर दिया है।सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने के बाद बॉलीवुड का लगभग 200 करोड़ रुपये संजय दत्त के साथ फंसा है। हालांकि इनमें से कुछ फिल्में है जिनकी शू…
अवैध हथियार रखने के कारण सुप्रीम कोर्ट से 5 साल की सजा पाने वाली बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त जेल जाने से पहले काम निपटाने में लगे हुए है। इसी कड़ी में उन्होंने आने वाले फिल्म जंजीर के लिए डबिंग का काम शुरू कर दिया है।सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने के बाद बॉलीवुड का लगभग 200 करोड़ रुपये संजय दत्त के साथ फंसा है। हालांकि इनमें से कुछ फिल्में है जिनकी शूटिंग लगभग पूरी हो गई है लेकिन उनके पास एक माह का वक्त था जिसमें वह सभी को का काम खत्म नहीं कर सकते हैं। हालांकि संजय दत्त को माफी देने के लिए बॉलीवुड के साथ-साथ कई राजनैतिक हस्तियां भी उतर आई हैं।फैसला आने के बाद संजय दत्त ने भी कहा था कि वह किसी का भी नुकसान नहीं करना चाहते हैं और वह सभी काम खत्म करने की पूरी तरह से कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि 1993 में संजय दत्त के पास से एके 56 बरामद की गई थी जिसके लिए उनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दायर किया गया था लेकिन बाद में कुछ साक्ष्य नहीं मिलने के बाद इसे अवैध हथियार रखने का दोषी माना गया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई। हालांकि संजय दत्त लगभग 18 माह सजा काट चुके हैं परंतु उन्हें साढे 3 साल अभी और जेल में बिताने पड़ेंगे।