जॉन को ‘शूटआउट एट वडाला’ से ‘वास्तव’ जैसी सक्‍सेस की होप

0

फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ में अपने जमाने के गैंगस्टर मन्या सुर्वे का किरदार निभा रहे जॉन अब्राहम को उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म वर्ष 2009 में आई संजय दत्त की फिल्म वास्तव जैसी ही सफल होगी। जॉन पहली बार इस फिल्‍म में किसी गैंगस्‍टर का कैरेक्‍टर प्‍ले करने जा रहे हैं।इस फिल्म में जॉन अब्राहम मुंबई के माफिया सरगना मनोहर अर्जुन सुर्वे उर्फ मन्या सुर्वे का… जॉन को 'शूटआउट एट वडाला' से 'वास्तव' जैसी सक्‍सेस की होप

फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ में अपने जमाने के गैंगस्टर मन्या सुर्वे का किरदार निभा रहे जॉन अब्राहम को उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म वर्ष 2009 में आई संजय दत्त की फिल्म वास्तव जैसी ही सफल होगी। जॉन पहली बार इस फिल्‍म में किसी गैंगस्‍टर का कैरेक्‍टर प्‍ले करने जा रहे हैं।इस फिल्म में जॉन अब्राहम मुंबई के माफिया सरगना मनोहर अर्जुन सुर्वे उर्फ मन्या सुर्वे का किरदार निभा रहे हैं। वर्ष 1982 में मुंबई के वडाला इलाके में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मन्या मारा गया था। इसे शहर में दर्ज पहली मुठभेड़ माना जाता है।जॉन ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि शूटआउट एट वडाला मेरे करियर के लिए अच्छी साबित होगी। इस फिल्म से लोग मुझे एक अलग नजरिए से देखेंगे। यह मेरे लिए एक बेहद खास फिल्म है।’ संजय गुप्ता द्वारा डायरेक्‍टेड शूटआउट एट वडाला में जॉन के साथ अनिल कपूर, कंगना राणावत, तुषार कपूर और सोनू सूद इंपॉर्टेंट रोल्‍स में हैं।शूटआउट एट वडाला 1 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी। जॉन के साथ-साथ संजय गुप्‍ता को भी इस फिल्‍म से ढेरों उम्‍मीदें हैं। अब देखना यह है कि फिल्‍म जॉन और संजय की उम्‍मीदों पर खरी उतर पाती है या नहीं।