निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ 15 मार्च 2013 को रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म ने महज़ तीन दिन में 13 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।दरसअल, इस फिल्म की कहानी को बेहद सरल तरीके से दिखाया गया है, जो लोगों के दिलों को छू रही है। इसमें एक स्ट्रगलर यानी अरशद वारसी एक स्टार वकील बनना चाहता है, उसके लिए वह दिल्ली आता है और एक दिन उसका सम…
निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ 15 मार्च 2013 को रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म ने महज़ तीन दिन में 13 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।दरसअल, इस फिल्म की कहानी को बेहद सरल तरीके से दिखाया गया है, जो लोगों के दिलों को छू रही है। इसमें एक स्ट्रगलर यानी अरशद वारसी एक स्टार वकील बनना चाहता है, उसके लिए वह दिल्ली आता है और एक दिन उसका समाना उसके आईडल स्टार वकील बोमन ईरानी से होता है और एक दिन उसे एक केस लड़ने के लिए मिलता है और वह भी अपने आइडियल के अपोजिट और वह जीत जाता है। इस बीच कई उतार-चढ़ाव आते हैं, जिसमें हसी भी आती है।निर्देशक ने अपनी बात कहने का नायब तरीका सोचा है जिसमें कॉमेड़ी तो है ही, साथ में इमोशन भी है। एक आम आदमी जल्दी से कोर्ट के चकर में नहीं पड़ना चाहता, इसलिए जब भी कोई केस होता है वै पैसे देकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं। पर इस फिल्म से आम लोगों को अपने एक हक के बारे मे ज़रुर ज्ञात होगा कि अगर उनके साथ कुछ गलता घटता है तब आप इंडियन पिनल कोड के द्वारा केस फाइल कर सकते हैं। इस फिल्म में सभी की एक्टिंग अच्छी है। इस फिल्म में संदी बोस ने एक निगेटिव पुलिस का कैरेक्टर किया है, जिनकी भूमिका काबिले तारीफ है। सुभाष कपूर ने इससे पहले फंस गए रे ओबामा का निर्देशन किया था।सुभाष कपूर की अगली फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई का सीक्वल होगी, जिसमें अरशद वारसी, फिर से साथ में होंगे और संजय दंत्त तो रहेंगे ही। इससे पहले लगे रहो मुन्नाभाई और मुन्नाभाई एमबीबीएस को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था। सुभाष कपूर से पूछे जाने पर कि उन्हें मुन्नाभाई कि सीरीज की अगली फिल्म बनाने के लिए कहा गया है तो कैसा लग रहा है, उन्होंने बताया, ‘जब मुझे ऑफर आया तब मैंने तुरंत हां नहीं बोला था, क्योंकि मैं हिरानीजी के डारेक्शन से वाकिफ हूं, उन्होंने इसकी प्रीक्वल फिल्मों का बहुत अच्छा डायरेक्शन किया है।’हालांकि फिलहाल तो सुभाष जॉली एलएलबी की सक्सेस को सेलिब्रेट करने में लगे हुए हैं, जिसने सिर्फ शुरुआत तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।