राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित डिजाइनर नीता लुल्ला लगभग सभी फिल्मी हस्तियों के लिए परिधान बना चुकी हैं, लेकिन वह श्रीदेवी ही हैं जो आज भी उन्हें प्रेरित करती हैं।लुल्ला ने कहा, ‘अभिनेत्रियों में वह श्रीदेवी ही हैं, जिन्होंने इस काम में मुझे प्रेरित किया है। उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया है। मैंने उनके साथ 12-13 वर्षों तक काम किया है और फिल्म उद्योग…
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित डिजाइनर नीता लुल्ला लगभग सभी फिल्मी हस्तियों के लिए परिधान बना चुकी हैं, लेकिन वह श्रीदेवी ही हैं जो आज भी उन्हें प्रेरित करती हैं।लुल्ला ने कहा, ‘अभिनेत्रियों में वह श्रीदेवी ही हैं, जिन्होंने इस काम में मुझे प्रेरित किया है। उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया है। मैंने उनके साथ 12-13 वर्षों तक काम किया है और फिल्म उद्योग में जब मैं नई नई आई थी, तो उस समय उन्होंने मेरा बड़ा साथ दिया था और इसे मैं हमेशा याद रखूंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा ही उनके लिए परिधान बनाना पसंद करूंगी। उनके स्टाइल के अलावा, वे एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और फिल्मी पर्दे पर उनका बेहद जबरदस्त प्रभाव रहता है।’लुल्ला के लिए रैंप पर भी चल चुकीं श्रीदेवी उनके हर जन्मदिन की पार्टी में देखी जाती रही हैं। लगभग तीन सौ फिल्मों के लिए परिधान डिजाइन कर चुकीं लुल्ला को चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।