दीपिका को शाहरुख पर पूरा भरोसा…

0

लगभग छह साल के लंबे गेप के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में काम कर रहीं एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह किंग खान पर पर्सनली के साथ-साथ प्रोफेशनली भी बहुत भरोसा करती हैं। हालांकि बॉलीवुड में कहा जाता है कि यहां लोग अपनी परछाई पर भी भरोसा नहीं करते हैं।

फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ के डायरेक…

दीपिका को शाहरुख पर पूरा भरोसा...

लगभग छह साल के लंबे गेप के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में काम कर रहीं एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह किंग खान पर पर्सनली के साथ-साथ प्रोफेशनली भी बहुत भरोसा करती हैं। हालांकि बॉलीवुड में कहा जाता है कि यहां लोग अपनी परछाई पर भी भरोसा नहीं करते हैं।

फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ के डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी हैं और यह एक साउथ की रीमेक है। बता दें कि मॉडल टर्न्‍ड एक्‍ट्रेस दीपिका ने साल 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से एक्टिंग वर्ल्‍ड में कदम रखे थे। फराह खान के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्म में शाहरुख ने लीड रोल प्‍ले किया था और दीपिका इसमें डबल रोल में थी।

एक बार फिर शाहरुख के साथ काम कर दीपिका बेहद खुश और एक्‍साइटेड हैं। उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कहा, ”उनके (शाहरुख) साथ दोबारा काम करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। वह आज मेरे बेहद अच्छे दोस्त बन चुके हैं। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनपर में प्रर्सनली और प्रोफेशनली बहुत भरोसा कर सकती हूं। मुझे यकीन है कि जब भी मुझे जरूरत होगी, वह हमेशा मेरी मदद के लिए मौजूद रहेंगे।”

फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की निर्माता शाहरुख की पत्नी गौरी खान हैं और इसका निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। यह फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होगी।

दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम बना चुकी है। हालांकि वह अपने एक्टिंग टैलेंट से ज्‍यादा अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। रणबीर कपूर से उनका लंबा अफेयर चला। इसके बाद उनका नाम धोनी और सिद्धार्थ माल्‍या से जोड़ा गया।

हाल ही में दीपिका की फिल्‍म ‘ये जवानी है दीवानी’ रिलीज हुई है जो इस समय बॉक्‍स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। इसी के साथ खबरों का बाजार गर्म है कि दीपिका-रणबीर के बीच एक बार फिर कुछ चल रहा है।