दूसरीबार आमिर खान की मुलाकात ओबामा के साथ होगी

0

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं पहली वजह है टाइम्स मैगजीन के कवर पेज पर उनकी फोटो। और अब ख़बर है कि वे बहुत जल्द अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने वाले हैं।आमिर इन दिनों अपनी आगमी फिल्म धूम 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। वैसे तो आमिर अपने सारे काम छोड़ फिल्मों के प्रति ज्यादा ध्यान रखते हैं पर आमिर ने फिल्म को कुछ दिनो… दूसरीबार आमिर खान की मुलाकात ओबामा के साथ होगी

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं पहली वजह है टाइम्स मैगजीन के कवर पेज पर उनकी फोटो। और अब ख़बर है कि वे बहुत जल्द अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने वाले हैं।आमिर इन दिनों अपनी आगमी फिल्म धूम 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। वैसे तो आमिर अपने सारे काम छोड़ फिल्मों के प्रति ज्यादा ध्यान रखते हैं पर आमिर ने फिल्म को कुछ दिनों के लिए रोक दिया है क्योकि उन्हें न्यूयॉर्क के एक कार्यक्रम में शामिल होना है। और इस कार्यक्रम में बराक ओबामा की भी आने की ख़बर है।आमिर की ओबामा से यह दूसरी मुलाकात होगी, न्यूयॉर्क से पहले आमिर ओबामा से भारत में मिले थे जब वे भारत आए थे। एक समाचार पत्र के अनुसार आमिर का कहना था कि ओबामा जब भारत आए थे उन्हें उनके कार्यक्रम में शरीक होने का अवसर मिला था, आमिर कहते हैं कि उनके कार्यक्रम में शरीक होना उनके लिए(आमिर) एक सम्मानजनक बात थी और ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने उस समय उनकी फिल्म रंग दे बसंती के गाने पर डांस भी किया था, साथ मिशेल ने इस गाने की तारीफ भी की थी।