दोस्‍ताना के बाद तमिल मूवी में साथ दिखेंगे अभिषेक-जॉन

0

अभिषेक बच्‍चन और जॉन अब्राहम एक बार फिर तमिल मूवी वेट्टाई की रिमेक में जल्‍द सिल्‍वर स्‍क्रीन पर नजर आएंगे। इससे पहले ये दोनों फिल्म दोस्ताना में साथ नजर आए थे। फिल्‍म में दोनों की केमिस्‍ट्री दर्शकों को खूब भाई थी। फिल्‍म का डायरेक्‍शन अब्‍बास-मस्‍तान करेंगे।दोस्‍ताना एक कॉमेडी फिल्‍म थी, लेकिन इस बाद अभिषेक और जॉन जिस तमिल की रिमेक फिल्‍म में नजर… दोस्‍ताना के बाद तमिल मूवी में साथ दिखेंगे अभिषेक-जॉन

अभिषेक बच्‍चन और जॉन अब्राहम एक बार फिर तमिल मूवी वेट्टाई की रिमेक में जल्‍द सिल्‍वर स्‍क्रीन पर नजर आएंगे। इससे पहले ये दोनों फिल्म दोस्ताना में साथ नजर आए थे। फिल्‍म में दोनों की केमिस्‍ट्री दर्शकों को खूब भाई थी। फिल्‍म का डायरेक्‍शन अब्‍बास-मस्‍तान करेंगे।दोस्‍ताना एक कॉमेडी फिल्‍म थी, लेकिन इस बाद अभिषेक और जॉन जिस तमिल की रिमेक फिल्‍म में नजर आने वाले हैं वो एक एक्‍शन मूवी होगी। यह साल 2012 में आई तमिल हिट फिल्‍म वेट्टाई की रिमेक है।बता दें कि ऑरिजनल फिल्म का डायरेक्‍शन एल लिंगुस्वामी ने किया था, जबकि इसमें आर माधवन, आर्या, समीरा रेड्डी और अमला पॉल जैसे सितारों ने अभिनय किया था।पहले चर्चा थी कि लिंगुस्वामी खुद ही इस फिल्म का डायरेक्‍शन करेंगे और इसमें शाहिद कपूर प्रमुख भूमिका निभाएंगे। लेकिन अब अब्बास-मस्तान इसका डायरेक्‍शन कर रहे हैं।इस फिल्‍म के बारे में अब्बास-मस्तान ने बताया, ‘हम लोग विट्टाई का डायरेक्‍शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों के बड़े वर्ग की संवेदनशीलता को देखते हुए इसमें कुछ परिवर्तन किया गया है।साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें अभिषेक और जान काम करेंगे, जबकि अभिनेत्रियों की तलाश की जा रही है।फिल्‍म की कहानी के बारे में अब्‍बास-मस्‍तान ने ज्‍यादा बताने से तो इनकार किया, लेकिन इतना जरूर बताया कि यह फिल्म दो भाइयों की कहानी है। इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होने की संभावना है।