बॉलीवुड की धक- धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित ने अपनी एक्टिंग और डांस से तो लाखों दर्शकों का मना मोहा ही है अब वे कॉमेड़ी कर लोंगो को खुश करने की तैयारी में हैं।बकौल माधुरी, मैं हर तरह के किरदार करना चाहती हैं, क्योंकि मैं एक जैसे किरदार नहीं करना चाहती। बहरहाल, माधुरी अपनी आने वाली फिल्मों में वे व्यस्त हैं, जिनमें उनको दो फिल्मों की शूटिंग भी जारी ह…
बॉलीवुड की धक- धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित ने अपनी एक्टिंग और डांस से तो लाखों दर्शकों का मना मोहा ही है अब वे कॉमेड़ी कर लोंगो को खुश करने की तैयारी में हैं।बकौल माधुरी, मैं हर तरह के किरदार करना चाहती हैं, क्योंकि मैं एक जैसे किरदार नहीं करना चाहती। बहरहाल, माधुरी अपनी आने वाली फिल्मों में वे व्यस्त हैं, जिनमें उनको दो फिल्मों की शूटिंग भी जारी हैं। इनमें- गुलाब गैंग और डेढ़ इश्कियां शामिल है।कॉमेडी में हाथ आजमाने के लिए बेताब माधुरी कहती है कि अब वो लोंगो को हंसाना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में कहा कि वो काफी कुछ करना चाहती हूं, लेकिन डिपेंड करता है कि मुझे क्या ऑफर किया जाता है।उन्होंने आगे कहा, साथ ही मुझे क्या पसंद आता है और किस चीज़ पर मेरा दिल आ जाता है, वो ही फिल्में मैं करूंगी। तो करिए थोडा़ इंतजा़र, क्योंकि धक-धक गर्ल अब आपको हंसाने के लिए तैयार है।