धमेंद्र बोले, मैं हूं नंबर वन डांसर

0

बॉलीवुड के यमला पगला दीवाना यानी देओल परिवार एक बार फिर आपको हंसाने के लिए आ रहा है। यमला पगला दीवाना पार्ट 2 में यह तीनों धमाल मचाते नज़र आयेंगे और हाल ही में इस फिल्म का म्युज़िक लॉन्च भी किया गया।

इस मौके पर धमेंद्र ने अपने अंदाज में मीडिया के सवालों का जवाब दिया। जब उनके पूछा गया कि क्‍या वह इस फिल्‍म में डांस करते हुए नजर आएंगे तो उन्‍होंने बिना…

धमेंद्र बोले, मैं हूं नंबर वन डांसर

बॉलीवुड के यमला पगला दीवाना यानी देओल परिवार एक बार फिर आपको हंसाने के लिए आ रहा है। यमला पगला दीवाना पार्ट 2 में यह तीनों धमाल मचाते नज़र आयेंगे और हाल ही में इस फिल्म का म्युज़िक लॉन्च भी किया गया।

इस मौके पर धमेंद्र ने अपने अंदाज में मीडिया के सवालों का जवाब दिया। जब उनके पूछा गया कि क्‍या वह इस फिल्‍म में डांस करते हुए नजर आएंगे तो उन्‍होंने बिना झझक के कहा कि मैं तो हमेशा से सभी फिल्‍मों में डांस करता आया हूं और अपने समय में मुझसे अच्‍छा डांसर कोई नहीं था। धमेंद्र ही इस बात को सुनकर सभी हंसने लगे लेकिन उन्‍होंने कहा कि मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। यह सच है कि मैं बॉलीवुड का नंबर एक डांसर हूं।

फिल्म के म्‍यूजिक लॉंच के मौके पर स्टार कास्ट के साथ-साथ बॉलीवुड की भी कई बड़ी हस्तियां शिरकत करती नज़र आई। म्यूजिक लॉन्च की पार्टी तो शानदार रही लेकिन अब देखना होगा फिल्म के गाने दर्शकों को कितना लुभाते हैं। क्‍योंकि कड़ी की पहली फिल्‍म काफी सफल रही थी और दर्शकों को इससे काफी आस है।