नवाजुद्दीन के साथ काम कर मजा आया : वरुण धवन

0

बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता और डेविड धवन के पुत्र वरुण धवन का कहना है कि उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ फिल्म ‘बदलापुर’ में काम कर काफी मजा आया है।

 वरुण ने कहा कि नवाजुद्दीन के साथ काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा। वह बेहतरीन अभिनेता हैं और मैंने उनके साथ काम का बेहद आनंद लिया। उनके जैसे प्रतिभावान लोगों के साथ काम करना बेहद गर्व की बात है।

   वरुण ने कहा कि आम धारणा है कि फिल्मी हस्ती की पृष्ठभूमिवालों का सफर आसान होता है लेकिन ऐसा नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री से होने के कारण आपको एक फिल्म मिल सकती है लेकिन फैसला तो दर्शकों को ही करना होता है। आपको खुद को साबित करना होता है जो इतना आसान नहीं है।