पर्ल्‍स ग्रुप करेगा मनोज कुमार को सम्‍मानित

0

हर साल की तरह इस साल भी होने वाले पर्ल्‍स रतन अवॉर्ड में बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार को लाइफटाइम अचिवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।इस समारोह के मौके पर बॉलीवुड के अलावा कुछ राजनेतिक हस्तियों को विशिष्‍ट योगदान के लिए सम्‍मानित किया जाएगा। इस मौके पर सभी को अपने जॉक्‍स से हंसाने वाली कॉमेडियन भारती भी लोगों को अपने जॉक्‍स से गुदगुदाएंगी। हमेशा से खेलों… पर्ल्‍स ग्रुप करेगा मनोज कुमार को सम्‍मानित

हर साल की तरह इस साल भी होने वाले पर्ल्‍स रतन अवॉर्ड में बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार को लाइफटाइम अचिवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।इस समारोह के मौके पर बॉलीवुड के अलावा कुछ राजनेतिक हस्तियों को विशिष्‍ट योगदान के लिए सम्‍मानित किया जाएगा। इस मौके पर सभी को अपने जॉक्‍स से हंसाने वाली कॉमेडियन भारती भी लोगों को अपने जॉक्‍स से गुदगुदाएंगी। हमेशा से खेलों और संस्‍कृतिक कार्यक्रमों में सबसे आगे रहने वाले पर्ल्‍स ग्रुप का यह कार्यक्रम रविवार शाम को गुड़गांव के पांच सितारा होटल लीला में किया जाएगा।इस मौके पर बॉलीवुड संगीतकार हिमेश रेशमिया, म्‍यूजिक कंपोजर साजिद वाजिद, फिल्‍म निर्देशक डेविड धवन, अभिनेता संजय कपूर, ओम पूरी, फिल्‍म निर्देशक सतीश कोशिक, आर्यन बब्‍बर, पूजा बेदी, फिल्‍म निर्देशक सुधीर मिश्रा, गोविंद नामदेव, सुरक्षेत्र विजेता दिलजान, संगीतकार आनंद राज आनंद के अलावा कई दिग्‍गज हस्तियां मौजूद होंगी। पर्ल्‍स ग्रुप ने अपने इस कार्यक्रम को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इंटरनेट पर इसका सीधा प्रसारण भी किया है।दर्शक www.Pearlsawards.com पर लांग इन कर पूरे कार्यक्रम का लुत्‍फ उठा सकते हैं। साथ इस कार्यक्रम के फोटो और वीडियों के साथ-साथ इस समारोह में आने वाले सभी दर्शकों की पूरी जानकारी भी दर्शकों को यहां पर मिलेगी।