करवाचौथ पर करीना कपूर ने एक ऐसी बात कही है जो शायद सैफ अली खान का दिल तोड़ सकती है। केवल बात ही नहीं करीना ने जो कहा है वो करने भी जा रही हैं।
जहां सभी महिलाएं इस खास मौके पर अपने पति की सलामता के लिए व्रत रख रहीं हैं तो वहीं करीना ने करवाचौथ नहीं मनाने की बात कही हैं।
वैसे विचारों से बिंदास करीना ने शादी भी बहुत ही सिंपल तरीके से की थी। और अब अपने पहले करवाचौथ पर भी किसी फॉरमेलिटी का उनका कोई इरादा नहीं है।
करीना ने कहा है कि वो कोई व्रत नहीं रखेंगी उनका ये भी कहना है कि भूखे रहना अपने पति से प्यार दिखाने का कोई सार्टिफिकेट नहीं है। ये सब दिखावे की बाते हैं। प्यार दिल से होता है न कि किसी बाहरी आडंबर दिखाने से।