पिता की एक्शन व कॉमेडी फिल्म में जैकी भगनानी

0

अभिनेता जैकी भगवानी अपने पिता वाशु भगनानी के निर्देशन में बनी एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म में जल्द नज़र आएंगे।मालूम हो, जैकी भगनानी का फिल्मी कैरियर कुछ ज्यादा अच्छा नही रहा है। शायद यही कारण हैं पिता वाशु भागनानी बेटे जैकी के करियर में जैक लगाने के लिए खुद निर्देशन की बागडोर संभालने जा रहें है।बकौल वाशु, हमने एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म के लिए जैकी के साथ करा… पिता की एक्शन व कॉमेडी फिल्म में जैकी भगनानी

अभिनेता जैकी भगवानी अपने पिता वाशु भगनानी के निर्देशन में बनी एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म में जल्द नज़र आएंगे।मालूम हो, जैकी भगनानी का फिल्मी कैरियर कुछ ज्यादा अच्छा नही रहा है। शायद यही कारण हैं पिता वाशु भागनानी बेटे जैकी के करियर में जैक लगाने के लिए खुद निर्देशन की बागडोर संभालने जा रहें है।बकौल वाशु, हमने एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म के लिए जैकी के साथ करार किया है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। यह किसी फिल्म की रीमेक नहीं हैं। इसकी कहानी मौलिक है। इस फिल्म में जैकी एकदम अलग भूमिका में नज़र आएंगे। हमें लगता है कि वह इस भूमिका के लिए सटीक अभिनेता हैं।उन्होंने आगे कहा, फिल्म के लेखन का काम अभी जारी है। हम इसके बारे में और कुछ उजागर नहीं कर सकते। इसके बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी।फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, लेखन का कार्य समाप्त हो जाने के बाद ही हम यह निर्णय लेंगे कि फिल्म के लिए किसी अनुभवी अभिनेत्री की जरूरत है या किसी नई अभिनेत्री की।गौरतलब है जैकी पांचवीं बार अपने पिता के साथ किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने पिता के निर्देशन में 2009 में बनी फिल्म ‘कल किसने देखा’ से अपने कैरियर की शुरूआत की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही।इसके अलावा वह रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फालतू’ और संजय गांधवी की फिल्म ‘अजब गज़ब लव’ में नज़र आए। जैकी की अगली फिल्म रंगरेज़ 21 मार्च को रिलीज होगी जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है।