पुलिसगीरी की कमाई उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों के लिए: संजय दत्त

0

पहाड़ पर प्रलय का शिकार हुए लोगों के लिए अब ‘मुन्नाभाई’ ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। जरिया होगी इस हफ्ते रिलीज होने वाली उनकी फिल्म ‘पुलिसगीरी’। संजू बाबा की दरियादिली पर एक रिपोर्ट…  

जी हां, सलाखों के पीछे सज़ा काट रहे मुन्नाभाई की गांधीगीरी जेल के अंदर भी शुरू है। इस बार मसला मानवीयता का है लिहाजा संजू बाबा की पहल की तारीफ भी खूब हो रही है। दरअस…

पुलिसगीरी की कमाई उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों के लिए: संजय दत्त

पहाड़ पर प्रलय का शिकार हुए लोगों के लिए अब ‘मुन्नाभाई’ ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। जरिया होगी इस हफ्ते रिलीज होने वाली उनकी फिल्म ‘पुलिसगीरी’। संजू बाबा की दरियादिली पर एक रिपोर्ट…  

जी हां, सलाखों के पीछे सज़ा काट रहे मुन्नाभाई की गांधीगीरी जेल के अंदर भी शुरू है। इस बार मसला मानवीयता का है लिहाजा संजू बाबा की पहल की तारीफ भी खूब हो रही है। दरअसल संजय दत्त चाहते हैं कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पुलिसगीरी’ की प्रीमियर शो दुबई की जगह मुंबई में करवाया जाए।

मकसद है इस शो के जरिये ज्यादा से ज्यादा पैसे इकट्ठा करना जिससे उत्तराखंड में आपदा के शिकार हुए लोगों की हर मुमकिन मदद की जा सके। संजय दत्त ने जेल से अपनी पत्नी मान्यता दत्त को चिट्ठी लिखकर कहा है कि ओवरसीज में फिल्म के प्रीमियर पर पैसे खर्च करने के बजाए मुंबई में ही इसके चैरिटी शो करवाए जाएं ताकि बाढ़ प्रभावितों के लिए फंड जुटाया जा सके।

संजय दत्त स्टारर ‘पुलिसगीरी’ इसी महीने 5 तारीख को रिलीज हो रही है। इरादा था कि फिल्म का प्रीमियर शो दुबई में किया जाएगा पर मुन्नाभाई को ख्वाहिश को देखते हुए अब फिल्म के प्रोड्यूसर टी पी अग्रवाल और राहुल अग्रवाल ने भी अपना इरादा बदल दिया है।

इतना ही नहीं अग्रवाल ब्रदर्स ने ये भी तय किया है कि फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के कलेक्शन से मिलने वाला हिस्सा भी आपदा पीड़ितों के लिए दान दिया जाएगा।