वर्ल्ड फैमस बोल्ड एंड ब्यूटीफुल पॉप सिंगर लेडी गागा का कमबैक हो रहा है, जोड़ों संबंधी प्राब्लम ‘सिनोविटिस’ का इलाज कराने के तीन महीने बाद स्टेज पर प्रोग्राम पेश करने वाली हैं। अब सर्जरी के बाद वह पूरी तरह से ठीक महसूस कर रही हैं।
दरअसल, फरवरी में 26 वर्षीय गागा को राइट हिप्स में प्रॉब्लम (लैबराल टीअर) होने के कारण अपने अमेरिकी दौरे ‘बोर्न दिस…
वर्ल्ड फैमस बोल्ड एंड ब्यूटीफुल पॉप सिंगर लेडी गागा का कमबैक हो रहा है, जोड़ों संबंधी प्राब्लम ‘सिनोविटिस’ का इलाज कराने के तीन महीने बाद स्टेज पर प्रोग्राम पेश करने वाली हैं। अब सर्जरी के बाद वह पूरी तरह से ठीक महसूस कर रही हैं।
दरअसल, फरवरी में 26 वर्षीय गागा को राइट हिप्स में प्रॉब्लम (लैबराल टीअर) होने के कारण अपने अमेरिकी दौरे ‘बोर्न दिस वे’ को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। लेकिन गागा एक बार फिर ग्लैमर वर्ल्ड में वापसी कर रही हैं। एक वेबसाइट की आनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, ‘गागा ‘बेयोंसेज मिसेज कार्टर’ के विश्व दौरे के न्यूयार्क पहुंचने पर बहुप्रतीक्षित वापसी करेंगी।’
उधर इस प्रोग्राम से रिलेटेड वेबसाइट ‘सोंगकिक’ ने एक ई-मेल भेजा है जिसमें कहा गया है कि तीन अगस्त को गागा बेयोंस के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।
लेडी गागा का जलवा पूरे वर्ल्ड में है, वह जहां कहीं भी परफॉर्म करती हैं वहां उनके दीवानों की संख्या और उनकी उत्सुकता देखते ही बनती हैं। भारत में भी लेडी गागा के काफी फैंस हैं। वह भारत में भी अपने शो कर चुकी हैं।
अब लंबे समय बाद जब लेडी गागा फिर स्टेज पर नजर आएंगी। ऐसे में उनके शो को जबरदस्त रिपॉन्स मिलना तय माना जा रहा है।