प्रमोशन के बिना फिल्में नहीं चलती, यह राज पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती है इसलिए फिल्म घनचक्कर की टीम प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती और फिल्म के प्रमोशन के लिए विद्या बालन और इमरान हाशमी कास्ट के साथ साइबर सिटी गड़गांव पहुंचे जहां विद्या अपने किरदार के गेटअप में ही पहुंची।
इस दौरान कुछ स्कूली बच्चों ने फिल्म में निभाया गया विद्या के किरदार को भी…
प्रमोशन के बिना फिल्में नहीं चलती, यह राज पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती है इसलिए फिल्म घनचक्कर की टीम प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती और फिल्म के प्रमोशन के लिए विद्या बालन और इमरान हाशमी कास्ट के साथ साइबर सिटी गड़गांव पहुंचे जहां विद्या अपने किरदार के गेटअप में ही पहुंची।
इस दौरान कुछ स्कूली बच्चों ने फिल्म में निभाया गया विद्या के किरदार को भी पेश किया जिसके बाद विद्या और इमरान ने विजेताओं को इनाम भी दिया। फिल्म आने वाले शुक्रवार यानि 28 जून को रिलीज हो रही हैं। फिल्म में विद्या ने एक पंजाबी हाउस वाइफ की भूमिका निभाई है।
फिल्म में विद्या बालन और इमरान हाशमी मुख्य रोल में हैं। एक साथ में यह इन दोनों की दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में भी एक साथ काम कर चुके हैं। फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है जिन्होंने इमरान और विद्या के काम की जमकर तारीफ की। प्रमोशन के दौरान दोनों ने अपने किरदार के बारे में भी बताया।