अपने ज़माने के मशहूर एक्टर प्राण को बॉलीवुड के सबसे बड़े सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के’ से नवाजा गया है। केन्द्र सरकार की ओर से ये सम्मान प्राण को मुंबई में उनके घर पर जाकर दिया गया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के साथ फिल्म महोत्सव की एक टीम शुक्रवार को प्राण के घर पहुंची और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया। खराब सेहत की वजह से प्राण साहब के परि…
अपने ज़माने के मशहूर एक्टर प्राण को बॉलीवुड के सबसे बड़े सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के’ से नवाजा गया है। केन्द्र सरकार की ओर से ये सम्मान प्राण को मुंबई में उनके घर पर जाकर दिया गया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के साथ फिल्म महोत्सव की एक टीम शुक्रवार को प्राण के घर पहुंची और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया। खराब सेहत की वजह से प्राण साहब के परिवार ने दिल्ली आकर ये सम्मान लेने में असमर्थता जताई थी, जिसके बाद सरकार ने मुंबई में ही उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया।
व्हील चेयर पर बैठे प्राण साहब को जब अवॉर्ड दिया गया, तो उनकी आंखें छलक उठीं। 90 साल के प्राण गुजरे जमाने के मशहूर खलनायक रहे हैं और बाद के दौर में उनके कई चरित्र रोल भी खासे चर्चित रहे थे। बॉलीवुड में खलनायकी की विधा को नया मुकाम देने वाले प्राण साहब की बेजोड़ अदाकारी के आगे कोई भी सम्मान कम ही है।
बता दें कि इससे पहले पर्ल्स ग्रुप की ओर से भी इस महान कलाकार प्राण को सम्मानित किया जा चुका है। पिछले साल प्राण को उनके घर पर पर्ल्स रतन अवॉर्ड दिया गया था।
हालांकि बॉलीवुड से जुड़े लोगों का मनना हे कि प्राण साहब को काफी पहले ही दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिल जाना चाहिए था। जावेद अख्तर भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, उनका कहना है, ‘प्राण साहब जैसी शख्सियत को काफी पहले ही इस अवार्ड से नवाज दिया जाना चाहिए था। लेकिन अब जब उन्हें यह अवार्ड मिल गया है, तो मुझे काफी खुशी हो रही है। मुझे लगता है कि प्राण