प्रियंका चोपड़ा हमेशा कुछ हटके करने में बिलीव करती हैं, इसीलिए जहां दूसरी एक्ट्रेसेस आइटम सॉन्ग में अपनी सेक्सी टांगें चमकाती हैं, वहीं पिग्गी चॉप्स अपने फर्स्ट आइटम सॉन्ग में लेड लाइट के बल्ब वाली ड्रेस पहने नजर आएंगी जिसे उन्होंने अमिताभ बच्चन को ट्रिब्यूट किया है।संजय गुप्ता और एकता कपूर के ज्वाइंट वेंचर से बन रही फिल्म ‘शूट आउट एट…
प्रियंका चोपड़ा हमेशा कुछ हटके करने में बिलीव करती हैं, इसीलिए जहां दूसरी एक्ट्रेसेस आइटम सॉन्ग में अपनी सेक्सी टांगें चमकाती हैं, वहीं पिग्गी चॉप्स अपने फर्स्ट आइटम सॉन्ग में लेड लाइट के बल्ब वाली ड्रेस पहने नजर आएंगी जिसे उन्होंने अमिताभ बच्चन को ट्रिब्यूट किया है।संजय गुप्ता और एकता कपूर के ज्वाइंट वेंचर से बन रही फिल्म ‘शूट आउट एट वडाला’ में प्रियंका एक आइटम सॉन्ग करने जा रही है। इस आइटम सॉन्ग में प्रियंका कुछ उसी तरह की ड्रेस पहने हुए नजर आएंगी, जैसी ड्रेस अमिताभ बच्चन ने 1981 में आई अपनी फिल्म ‘याराना’ के गाने ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ में पहनी थी। इसे लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं।जब प्रियंका से पूछा गया कि इस तरह की ड्रेस पहनने का आइडिया उन्हें कहा से आया और क्या इसमें उन्हें अनकंफर्टेबल फील नहीं होगा, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने बचपन में फिल्म याराना का गाना ‘सारा जनामा’ देखा था जिसमें बिग बी ने लाइट वाला ड्रेस पहनी थी। यह ड्रेस मुझे बहुत अट्रैक्ट करती रही है, इसलिए मैंने मनीष से कहा कि वह भी मेरे लिए ऐसी ही ड्रेस डिजाइन करे।’बता दें कि इस गाने में प्रियंका जो ड्रेस पहनने जा रही हैं, उसे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस ड्रेस के जरिए प्रियंका रेट्रो लुक दिया गया है। प्रियंका के गाने के बोल हैं ‘बबली बदमाश’ जिसे आवाज दी है श्रेया घोशाल ने। गाने के कंपोजर हैं अनु मलिक और कोरियोग्राफर अहमद खान।एकता कपूर को पूरा यकीन है कि पिग्गी चॉप्स का यह आइटम सॉन्ग उनकी फिल्म का अट्रेक्शन प्वाइंट साबित होगा और इससे फिल्म को फायदा होगा।