प्रीति की ‘इश्‍क इन पेरिस’ को नहीं मिल रहे खरीददार

0

काफी लंबे समय से बॉलीवुड फिल्‍मों में लीड रोल से महरूम रहने वाली प्रीति जिंटा ने रिस्‍क लेकर एक फिल्‍म तो बना डाली लेकर अब उन्‍हें सबसे ज्‍यादा परेशानी यह उठानी पड़ रही है कि उनकी इस मूवी को कोई खरीददार नहीं मिल रहा है।फिल्‍म को हिट कराने के लिए प्रीति ने काफी मेहनत की है लेकिन लग रहा है कि फिल्‍म खरीददारों को फिल्‍म की कहानी रास नहीं आ रही है। फिल… प्रीति की 'इश्‍क इन पेरिस' को नहीं मिल रहे खरीददार

काफी लंबे समय से बॉलीवुड फिल्‍मों में लीड रोल से महरूम रहने वाली प्रीति जिंटा ने रिस्‍क लेकर एक फिल्‍म तो बना डाली लेकर अब उन्‍हें सबसे ज्‍यादा परेशानी यह उठानी पड़ रही है कि उनकी इस मूवी को कोई खरीददार नहीं मिल रहा है।फिल्‍म को हिट कराने के लिए प्रीति ने काफी मेहनत की है लेकिन लग रहा है कि फिल्‍म खरीददारों को फिल्‍म की कहानी रास नहीं आ रही है। फिल्‍म इश्‍क इन पेरिस में प्रीति ने बॉलीवुड के दबंग खान सलमान से एक आइटम नंबर भी कराया है।कुछ समय पहले प्रीति ने नेस वाडिया के साथ मिलकर आईपीएल की टीम किंग्‍स इलेवन पंजाब को खरीदा था जिसमें वह इतनी ज्‍यादा व्‍यस्‍त हो गई कि उन्‍होंने फिल्‍मों से मुंह मोड लिया लेकिन अब टीम के फेल होने के बाद जब उन्‍होंने बॉलीवुड के लिए रुख करना चाहा तो किसी ने भी उन्‍हें तव्‍वजों नहीं दी। जिसके बाद प्रीति ने खुद की फिल्‍म बनाने के फैसला किया।हालांकि प्रीति ने इतना बड़ा फैसला से तो लिया लेकिन अब फिल्‍म के खरीददार नहीं मिलने से वह काफी परेशान हैं।