सलमान खान के बारे में यह खबरें आ रही थी कि वे रोमानियन गलफ्रेंड लुलिया वेंचर के साथ शादी करने जा रहे हैं, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि उनका इस विदेशी बाला से ब्रेकअप हो गया है।सलमान खान ने लुलिया को डंप कर दिया है। लुलिया, सलमान के साथ ही उनके परिवार के भी काफी नजदीक आ गई थीं।
मीडिया में सलमान के परिवार के साथ मुबंई के एक रेस्टोरेंट में डिनर करती लुलिया की तस्वीरें भी आई थीं। बताया जा रहा है कि सलमान ने लुलिया की शादी की खबरों कारण नाराज होकर उनसे अपना रिश्ता तोड़ लिया है। हालांकि अभी दोनों एक-दूसरे के संपर्क में हैं। –