इमालवा- दर्शकों को एक बार फिर शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिख सकती है। आर बाल्की इन दोनों को साथ में लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। ‘चीनी कम’ और ‘पा’ जैसी फिल्मों के निर्देशक आर. बाल्की अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को लेकर एक फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। इन दिनों वे एक ऐसी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें इन दोनों सुपरस्टार्स को साथ लाया जा सके।
हालांकि इन दोनों अदाकारों का साथ काम करना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। इससे पहले भी वे ‘मोहब्बतें’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘भूतनाथ’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। दरअसल बाल्की पर बिग बी बहुत भरोसा करते हैं।
‘पा’ जैसी फिल्म का निर्माण खुद बिग बी ने किया था, जिसके निर्देशन की बागडोर बाल्की को सौंपी गई थी। ‘चीनी कम’ के दौरान ही दोनों के बीच कैमिस्ट्री बन गई थी।कुछ महीने पहले रिलीज हुई फिल्म ‘इंग्लिस विंग्लिस’ में भी बिग बी ने कुछ मिनटों की एक खास भूमिका अदा की थी, जिसका निर्देशक बाल्की की बीवी गौरी शिंदे ने किया था।
जहां तक किंग खान के बाल्की की फिल्म में काम करने की बात है, तो वे भी इस फिल्मकार के टेलेंट से काफी प्रभावित हैं।सच तो यह है कि शाहरुख ऐसी किसी फिल्म को हाथ से नहीं जाने देंगे, जिसमें उनके साथ बिग बी जैसा महान अभिनेता हो। वे अमिताभ बच्चन का बहुत सम्मान करते हैं।