फिल्म ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’ से वापसी करेंगी पाओली डैम

0

बॉलीवुड फिल्म ‘हेट स्टोरी’ से हिन्दी सिनेमा में दमदार डेब्यू करने वाली हॉट बांग्ला अभिनेत्री पाओली डैम एक बार फिर बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार है। मालूम हो, हेट स्टोरी को फिल्म क्रिटिक्सों की सराहना मिली थी।

निर्माता और लेखक विक्रम भट्ट की नई फिल्म ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’ में पाओली डैम मुख्य किरदार निभा रही हैं। अंकुर अरोरा मर्डर केस का निर्देशन…

बॉलीवुड फिल्म ‘हेट स्टोरी’ से हिन्दी सिनेमा में दमदार डेब्यू करने वाली हॉट बांग्ला अभिनेत्री पाओली डैम एक बार फिर बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार है। मालूम हो, हेट स्टोरी को फिल्म क्रिटिक्सों की सराहना मिली थी।

निर्माता और लेखक विक्रम भट्ट की नई फिल्म ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’ में पाओली डैम मुख्य किरदार निभा रही हैं। अंकुर अरोरा मर्डर केस का निर्देशन सुहैल ततारी करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ के के मेनन, टिस्का चोपड़ा और विशाल सिंह हैं।

निर्देशक तुपर्णो घोष की फिल्म ‘शोब चरित्रो काल्पोनिक’ में अभिनय कर चुकी बांग्ला अभिनेत्री पाओली डैम ने बताया कि वो स्वतंत्र विचारों वाले घोष के अचानक निधन से व्यथित हैं। उनका कहना है कि प्रतिभाशाली फिल्मकार के साथ वह एक और फिल्म करने वाली थीं।पाओली ने कहा, फिल्म शोब चरित्रो में उनके साथ काम करना अद्भुत था। उनके नहीं होने की बात अब भी मुझे परेशान करती है। पिछले कुछ दिन मेरे लिए वाकई में दुखद रहे। मैं उनसे एक फिल्म के सिलसिले में मिलने वाली थी।

32 वर्षीय अभिनेत्री ने फिल्म में अभिनेता प्रसनजीत के साथ कजरी रे का किरदार निभाया था। पाओली बड़े चाव से बताती है कि निर्देशक उनकी साज सज्जा में किस तरह रूचि लिया करते थे।

बकौल पाओली, मुझे याद है कि शूटिंग शुरू करने से पहले तु दा ने मुझे साड़ी बांधने के लिए कहा और फिर उन्होंने खुद मेरा मेकअप किया। उन्हें मुझे सजाना बहुत पसंद था। पहले दिन मैं बहुत घबराई थी लेकिन उन्होंने मुझे सहज किया। उन्होंने बस मेरी तरफ देखा और कहा होए जाबे (तुम कर सकती हो) और वाकई में मैंने वह दृश्य सिर्फ एक टेक में कर दिया।

विक्रम भट्ट द्वारा प्रोड्यूस फिल्म अंकुर अरोरा मर्डर केस अगले शुक्रवार यानी 14 जून को रिलीज होगी।