बॉलीवुड अभिनेताओं पर इन दिनों पुलिस वाला बनकर समाज को सुधारने का भूत सवार है तो भला इस काम में अभिनेत्री कैसी पीछे रहती। इसी कड़ी में अभिनेत्री रानी मुखर्जी फिर से यशराज फिल्म्स से जुड़ने को तैयार हैं। रानी यशराज बैनर तले बनने वाली फिल्म मर्दानी में पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगी।इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार करेंगे। यशराज फिल्म्स…
बॉलीवुड अभिनेताओं पर इन दिनों पुलिस वाला बनकर समाज को सुधारने का भूत सवार है तो भला इस काम में अभिनेत्री कैसी पीछे रहती। इसी कड़ी में अभिनेत्री रानी मुखर्जी फिर से यशराज फिल्म्स से जुड़ने को तैयार हैं। रानी यशराज बैनर तले बनने वाली फिल्म मर्दानी में पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगी।इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार करेंगे। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के एक प्रवक्ता ने बताया, रानी फिल्म मर्दानी कर रही हैं। इसे प्रदीप सरकार निर्देशित करेंगे। फिल्म में वे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगी। माना जा रहा है कि इस फिल्म का विषय प्रदीप और रानी दोनों के लिए ही बिल्कुल नया है।इस फिल्मकार की इससे पहले की फिल्म वाईआरएफ की ही लागा चुनरी में दाग और लफंगे परिंदे थी। रानी ने इस बैनर के साथ आखिरी फिल्म दिल बोले हडि़प्पा थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है।