फिल्म रांझणा की ऐक्ट्रेस को दिल्ली पुलिस ने दी गालियां

0

बॉलिवुड फिल्म रांझणा में काम कर चुकी ऐक्ट्रेस शिल्पी मारवाह ने दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर पर उन्हें भद्दी गालियां देने का आरोप लगाया है। शिल्पी का आरोप है कि थाने के एडिशनल एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदतमीजी की और गैर कानूनी तरीके से ढाई घंटे तक थाने में बिठाए रखा। शिल्पी की शिकायत पर मामले की विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए गए है।…

फिल्म रांझणा की ऐक्ट्रेस को दिल्ली पुलिस ने दी गालियां

बॉलिवुड फिल्म रांझणा में काम कर चुकी ऐक्ट्रेस शिल्पी मारवाह ने दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर पर उन्हें भद्दी गालियां देने का आरोप लगाया है। शिल्पी का आरोप है कि थाने के एडिशनल एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदतमीजी की और गैर कानूनी तरीके से ढाई घंटे तक थाने में बिठाए रखा। शिल्पी की शिकायत पर मामले की विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए गए है।  

दिल्ली के शालीमार बाग में रहने वाली शिल्पी का आऱोप है कि 29 जुलाई की दोपहर में वह ऑटो से मंडी हाउस जा रही थीं तभी आजादपुर रेडलाइट के पास एक होंडा सिटी कार ने उस ऑटो को टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवार लोग ऑटो ड्राइवर से उलझ गए और उसे मारने के लिए आगे बढ़े। शिल्पी ने कार सवारों की गलती बताते हुए वहां बीच बचाव किया। इसी बीच सूचना पाकर कुछ पुलिसवाले वहां पहुंचे और दोनो पक्ष कों आदर्शनागर थाने में ले आए। थाने में भी शिल्पी ने ऑटो ड्राइवर का पक्ष लिया और कहा कि गलती होंडा सिटी वालों की थी जिस पर एक एसआई ने उनके साथ बदतमीजी की।

शिल्पी के मुताबिक एएसआई ने उन्हें गंदी गालियां देने के बाद यहां तक कहा कि ‘निकल जा वरना इतना पिटवाऊंगा कि कुछ बोलने लायक नहीं बचेगी’। शिल्पी ने अपनी लिखित शिकायत में डीसीपी को यह भी बताया है कि एसआई ने अपने एक पुलिसकर्मी से उसके लिए ये भी कहा कि ‘इस लड़की को कहो पंगा न ले, वरना जिंदगी भर जेल में काटेगी।’