फिल्म लुटेरा के निर्माण पर गर्व है: एकता कपूर

0

टेलीविजन एवं फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कहा है कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उन्होंने फिल्म लुटेरा का निर्माण किया है और उनकी योजना फिल्म को रिलीज से पहले फिल्म उद्योग के अपने मित्रों को दिखाने की है।

बालाजी टेलीफिल्म्स की यह पहली लवस्टोरी है और फाइनल कट देखने के बाद इसके निर्माता इतने उत्साहित और आश्वस्त हुए कि उन्होंने फिल्म को आधिकारिक रिलीज से…

फिल्म लुटेरा के निर्माण पर गर्व है: एकता कपूर

टेलीविजन एवं फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कहा है कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उन्होंने फिल्म लुटेरा का निर्माण किया है और उनकी योजना फिल्म को रिलीज से पहले फिल्म उद्योग के अपने मित्रों को दिखाने की है।

बालाजी टेलीफिल्म्स की यह पहली लवस्टोरी है और फाइनल कट देखने के बाद इसके निर्माता इतने उत्साहित और आश्वस्त हुए कि उन्होंने फिल्म को आधिकारिक रिलीज से पहले ही दिखाने का निर्णय किया। रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत लुटेरा पांच जुलाई को रिलीज होनी है।  

एकता ने कहा, लुटेरा हमारे द्वारा निर्मित सबसे विशिष्ट फिल्मों में है। हमें उस पर बहुत गर्व है। उसमें ऐसी क्षमता है कि लोग उसके बारे में स्वयं ही प्रचार करेंगे। इसीलिए हम उसे पहले ही दिखाने को लेकर आश्वस्त हैं।