बालाजी मोशन पिक्चरर्स के बैनर और संजय गुप्ता द्वारा निर्देश की गई शूट ऑउट एट वडाला इस शुक्रवार रिलीज़ हो गई है। फिल्म के पहले दिन ही लगी भीड़ से अंदाज़ा लगाया जा सकता था कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए कितने बेताब हैं।
संजय गुप्ता की निर्देशित शूट ऑट एट वडाला हुसैन ज़ैदी की किताब ‘डोंगरी टू दुबई’ पर आधारित है, जिसमें 70 के दशक के आख़री दौर और 80 के…
बालाजी मोशन पिक्चरर्स के बैनर और संजय गुप्ता द्वारा निर्देश की गई शूट ऑउट एट वडाला इस शुक्रवार रिलीज़ हो गई है। फिल्म के पहले दिन ही लगी भीड़ से अंदाज़ा लगाया जा सकता था कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए कितने बेताब हैं।
संजय गुप्ता की निर्देशित शूट ऑट एट वडाला हुसैन ज़ैदी की किताब ‘डोंगरी टू दुबई’ पर आधारित है, जिसमें 70 के दशक के आख़री दौर और 80 के दशक की शुरुआत के गैंग्स और गैंग्स्टर्स का ज़िक्र है। फ़िल्म में यह बताया गया है कि मन्या सुर्वे बहुत दिलेर और ताक़तवर था और उसका एनकाउंटर मुंबई का पहला एनकाउंटर था।इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है जॉन एब्राहिम, तुषार कपूर, अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी, सोनू सूद, और कंगना रनाउत ने।
जैसा कि फिल्म के नाम से ही पता चलता है कि फिल्म में गोलीयां बहुत सुनाई देंगी, तो भईया ये हकीकत है। इस फिल्म की शूरुआत होती है एक भोले भाले लड़के की है जो किसी भी गलत कामों में नहीं पड़ता है यहां तक परिक्षा में कॉपी करना भी गलत मानता है। पर एक दिन उसके भाई के कारण उस पर एक झूठा इलज़ाम लगता है और दफा 302 के तहत उम्र कैद की सज़ा हो जाती है।
फिर भोला भाला जॉन एब्राहिम बनता हैं खूंखार, जेल में ही उसे ट्रेनिंग मिलती है और एक दिन मौका पाकर वह जेल से भाग जाता है और फिर फिल्म में एंट्री होती है सोनू सूद और मनोज वाजपेयी की जिसकी बंबई शहर में सिक्का बोलता है, यहीं जॉन की मुलाकात होती है। जॉन खुद की फौज तैयार कर उस शहर का सबसे बड़ा शेर बनने की कोशिश करता है, और इस दौरान फिल्म में आते हैं कई मोड़। फिल्म के डायलॉग में गांलीया की भर मार है।
आजकल की फिल्म में तड़का न हो तो भला फिल्म कहां चलती है, तो भला शूट ऑउट एट वडाला कैसे इन सबसे अछूत हो सकती थी, तड़के का काम र्पोन स्टार सनी लियोन, सोफी चौधरी और प्रियंका चोपड़ा ने किया है जिनके आईटम सांग ने दर्शकों को खूब झूमाया है।
बात करते हैं इस फिल्म के सटार कास्ट की किसने कैसा काम किया- जॉन अब्राहम ने मन्या सुर्वे वाला किरदार को बखूबी से निभाया है जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। मनोहर के रूप में उनकी सादगी और मन्या के रूप में एंग्री यंगमैन का किरदार करना काबिलेतारीफ है। ईमानदार पुलिस अधिकारी अनिल कपूर, माफिया सरगना मनोज वाजपेयी और सोनू सूद ने अच्छा काम किया है।
कंगना रनाउत का किरदार ठीक ठाक है, जो मिला है उन्हें वह ठीक है। एकता कपूर के भाई तुषार कपूर ने अच्छा काम किया है, इससे एक बात तो ज़ाहिर होती है कि तुषार ऐसी ही फिल्मों में जमते हैं फिर चाहे आप शूट ऑउट एट लोखंडवाला में तुषार का किरदार को ही देख लो। अब बात करते हैं फिल्म के गानों की- गाने अच्छे हैं पर ज्यादा असर तो सनी लियोन के आईटम सांग की होता है।
फिल्म रिलीज़ हो चुकी है शूरुआत से आखिर तक ज़ॉन का ही दबदबा रहता है। देखना दिलचस्प होगा कि जॉन की एंगरी यंग मैन वाले इस किरदार से उन्हें इस फिल्म से कितना फायदा होता है और यह सब तय करेगी जनता जनारदन ही।