बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी, करण जौहर सहित बॉलीवुड के कई शख्सियतों ने दिल्ली में पांच वर्षीया बच्ची से वीभत्स बलात्कार पर गहरा दुख और नाराजगी जाहिर की है।घटना को नृशंस और वीभत्स बताते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह बच्ची के खिलाफ अपराध के बारे में जानकर स्तब्ध रह गए। अपने ब्लॉग में बिग बी ने लिखा, 5 वर्षीय बच्ची के साथ दिल दहलाने वाल…
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी, करण जौहर सहित बॉलीवुड के कई शख्सियतों ने दिल्ली में पांच वर्षीया बच्ची से वीभत्स बलात्कार पर गहरा दुख और नाराजगी जाहिर की है।घटना को नृशंस और वीभत्स बताते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह बच्ची के खिलाफ अपराध के बारे में जानकर स्तब्ध रह गए। अपने ब्लॉग में बिग बी ने लिखा, 5 वर्षीय बच्ची के साथ दिल दहलाने वाली दुष्कर्म और फिर उसे मारने की कोशिश की नवीनतम घटना से मैं स्तब्ध हूं अवाक रह गया, ऐसे राक्षसों को जानवर कहना भी ठीक नहीं होगा, जानवरों में भी कुछ आचार विचार होते हैं।घटना से काफी खफा बच्चन ने कहा है कि ऐसे अपराधियों को आम लोगों के हवाले कर देना चाहिए। उन्होंने कहा है, जेल समाधान नहीं है अलग थलग रखकर उनमें या उनके विचार को नहीं बदला जा सकता। उन्होंने आगे कहा, उन्हें सार्वजनिक रूप से अपने किए पर शर्मिंदा होना चाहिए और फिर न्याय के लिए उन्हें लोगों के हवाले कर देना चाहिए, हम काफी असुरक्षित समय में रह रहे हैं।वहीं, अदाकारा शिल्पा शेट्टी ने कहा, दिल्ली पुलिस द्वारा विरोध कर रही लड़की को थप्पड़ लगाना काफी आहत करने वाली बात है। क्या हो रहा है हमारे देश में कब यह उदासीनता खत्म होगी। यह समय है जागने का। दिल दहलाने वाली इस घटना के दोषी को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए निर्देशक करण जौहर ने कहा, 5 वर्षीय बच्ची से बलात्कार के बारे में सुनकर स्तब्ध रह गया….क्या हम आधिकारिक तौर पर एक बर्बर राष्ट्र हैं? नैतिकता खत्म हो गई है?जबकि शबाना आजमी ने ट्वीट करके कहा, दिल्ली पुलिस के खिलाफ गुस्सा और प्रदर्शन बिल्कुल जायज है लेकिन हमें गहरे तक सोचने की जरूरत है कि हम क्यों एक बीमार समाज में बदल रहे हैं।रितेश देशमुख ने लिखा, 5 वर्षीय बच्ची के बारे में पढने को मिला। क्या कहूं, अवाक हूं। किस तरह का समाज बनता जा रहा है? भगवान से प्रार्थना करता हूं कि बच्ची जल्द ठीक हो। भगवान उसके परिवार को मजबूती दे।अदाकारा श्रीदेवी ने कहा है कि सरकार को ऐसे दोषियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा, यह बेहद दुखद है। एक मां होने के नाते में परिवार के लोगों के दुख को जान सकती हूं। ऐसे अपराध में संलिप्त लोगों के खिलाफ सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए। अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस घटना पर गहरा दुख जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।