मुंबई। अभिनेता अनिल कपूर फिल्म निर्माता संजय गुप्ता के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘मुंबई सागा’ में शिवसेना प्रमुख दिवंगत बाल ठाकरे से प्रेरित एक किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म की पटकथा एस हुसैन जैदी ने लिखी है। इसके संवाद मिलाप जावेरी लिख रहे हैं।
मिलाप इससे पहले गुप्ता की फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ के संवाद भी लिख चुके हैं, जो जैदी की किताब डोंगरी टू दुबई पर आधारित थी। रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार और ‘सरकार राज’ में अमिताभ बच्चन का किरदार भी ठाकरे से प्रेरित था। गुप्ता के करीबी सूत्र ने बताया, ‘बाला साहब के साथ-साथ अनिल का किरदार वसई-विरार के भाई ठाकुर और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी प्रभावित है।’
गुप्ता ने कहा कि फिल्म के बारे में अभी कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी। हालांकि यह सच है कि अनिल का किरदार कुछ ऐसे राजनेताओं से प्रभावित है जिन्होंने बांबे को मुंबई में बदल दिया, जिनकी वजह से शहर का पूरा नक्शा बदल गया।