‘बिग बी’ बनाएंगे पिता को समर्पित वेबसाइट

0

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक वेबसाइट बनाने की योजना बना रहे हैं। यह वेबसाइट उनके दिवंगत पिता को समर्पित होगी।

कवि हरिवंश राय बच्चन को समर्पित इस वेबसाइट में इस साहित्यिक व्यक्तित्व से जुड़े फैक्ट्स होंगे। 72 वर्षीय एक्टर ने अपने फैंस से अपील की है कि उनके पास प्रसिद्ध कवि से जुड़ी जितनी भी जानकारी और फोटो हो वे उनके साथ शेयर करें।

उन्होंने टि्वटर पर कहा ‘मैं एक वेबसाइट बनाने की सोच रहा हूं। जहां पर सही सूचना उपलब्ध हो क्योंकि कई वेबसाइट उनसे जुड़ी जानकारियां देती हैं मगर वो सही नहीं होती है। इसलिए मैं अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन से जुड़ी जानकारियों, फोटो आदि को कलेक्ट कर रहा हूं।’

बिग बी ने अपने प्रशंसकों से कहा ‘यदि आपके पास उनसे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी हो जैसे लेटर, कवि सम्मेलन की बात, कोई परिचर्चा आदि का संदर्भ तो मुझे इस ईमेल आईडी पर भेज दें। thebachchanfamily@gmail.com यह अकाउंट बाबूजी के डेटा कलेक्शन के लिए बनाया गया है।’