टीवी रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ के सातवें सीजन को होस्ट करते हुए सलमान खान की जगह शाहरुख खान नजर आ सकते हैं। इस शो को सलमान के अलावा अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, संजय दत्त और अरशद वारसी भी होस्ट कर चुके हैं।इन दिनों बिग बॉस-7 को लेकर काफी चर्चा हो रही है। सुनने में आ रहा है कि अब बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख इस शो को होस्ट करेंगे। बता दें कि इस…
टीवी रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ के सातवें सीजन को होस्ट करते हुए सलमान खान की जगह शाहरुख खान नजर आ सकते हैं। इस शो को सलमान के अलावा अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, संजय दत्त और अरशद वारसी भी होस्ट कर चुके हैं।इन दिनों बिग बॉस-7 को लेकर काफी चर्चा हो रही है। सुनने में आ रहा है कि अब बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख इस शो को होस्ट करेंगे। बता दें कि इस शो के पिछले तीन सीजन सलमान खान ने होस्ट किए हैं। इस दौरान एक सीजन में उनके साथ संजय दत्त भी इस शो को को-होस्ट करते हुए नजर आए थे।सूत्रों की माने तो सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में बेहद बिजी हैं, ऐसे में वह ‘बिग बॉस-7’ के लिए समय नहीं दे पाएंगे। इसलिए शो के प्रोड्यूस ‘एंडोमल’ से सलमान ने कह दिया है कि वह इस बार बिग बॉस के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। ऐसे में अब शो के प्रोड्यूसर्स ने शाहरुख खान से संपर्क किया है, क्योंकि सलमान के बाद वहीं हैं जो टीवी पर राज कर सकते हैं। बिग बॉस-7 का प्रसारण इस साल के आखिर तक होने की उम्मीद है। बता दें कि इससे पहले शाहरुख टीवी शो ‘क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं’ और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर चुके हैं। लेकिन इन दोनों ही शो में वह फ्लॉप साबित हुए थे।बता दें कि टीवी शो बिग बॉस के पहले सीजन को अरशद वारसी ने 2006 में होस्ट किया था। इस शो ने पहले ही सीजन में दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी। इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने इस शो को होस्ट किया था। अमिताभ बच्चन ने इस शो के तीसरे सीजन को होस्ट किया था, लेकिन चौथे सीजन को वह केबीसी के कारण होस्ट नहीं कर पाए थे। इसके बाद सलमान को इस शो को होस्ट करने का मौका मिला।