मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। जिस शो ने कपिल शर्मा को एक नई पहचान दी और सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाया, वे उसी शो को अलविदा कहने वाले हैं। जी हां एक वेबसाइट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कपिल ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को पूरी तरह से छोड़ रहे हैं।
पहले खबर थी कि शो का प्रसारण हफ्ते में दो बार नहीं बल्कि एक बार होगा, लेकिन अब ये चर्चा तेज हो गई है कि कपिल अब शो में काम ही नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि अपने फिल्मी करियर के लिए कपिल ऐसा कर रहे हैं। वे अपने फिल्मी करियर पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं इसलिए शो को वक्त देना उनके लिए संभव नहीं हो पा रहा है।
इस बात का ऐलान उन्होंने बहुत पहले ही कर दिया था कि वे अब शो को ज्यादा सयम नहीं दे पाएंगे। उनके लिए फिल्म और शो दोनों को मैनेज करना जरा मुश्किल हो रहा था। इसका नतीजा ये निकला कि उन्हें अब ये शो ही छोड़ना पड़ रहा है। इसे लेकर कलर्स और उनके बीच काफी समय से ही अनबन चल रही थी। आखिरकार कपिल ने ऐसा फैसला ले ही लिया।
गौरतलब है कि कपिल को यश राज बैनर की तीन फिल्में मिली हैं। फिलहाल वे फिल्म ‘बैंक चोर’ की शूटिंग की तैयारी में जुट गए हैं।