वडोदरा। विद्या बालन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉबी जासूस’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इसी क्रम में वे शुक्रवार को यहां पारुल ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूट पहुंचीं। बालन ने जिस अंदाज में प्रमोशन किया, उसे देख इंस्टिट्यूट के तमाम छात्र-छात्राएं हैरान रह गए।
विद्या बालन यहां जासूस के रूप में प्रमोशन करने पहुंची थीं। कॉलेज में जासूस के रूप में प्रमोशन करने के तरीके के बारे में बताते हुए बालने ने कहा कि मैं देखना चाहती थी कि यहां फैन्स मुझे पहचान पाते हैं या नहीं। मुझे पहचानना सब के लिए आसान नहीं था।
प्रमोशन के बाद विद्या ने रिपोर्टर को बताया कि इस फिल्म में वे 12 अलग लुक्स में नजर आएंगी। मेकअप आर्टिस्ट को मुझे इन अलग लुक्स में तैयार करने में काफी वक्त लगा। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने बहुत एन्जॉय किया। मैं आगे भी इस तरह के किरदार निभाना पसंद करूंगी।
मेरे लिए यह किरदार निभाना इसलिए आसान हो गया कि मेरे अलग-अलग लुक्स के कारण फैंस मुझे पहचान नहीं पाते थे। यहां तक कि मेरा परिवार भी मुझे नहीं पहचान पाया। मैं इस फिल्म में चपरासी, ज्योतिषी, भिखारी, मौलवी इन सभी लुक्स में नजर आऊंगी। बॉबी जासूस फिल्म समर शैक ने निर्देशित की है। यह फिल्म 4 जुलाई को रिलीज होगी।