बॉलीवुड के धाकड़ अभिनेताओं में शुमार अभिनेता मनोज वाजपेयी का मानना है कि बॉलीवुड पहले की तुलना मे अब ज्यादा प्रोफेशनल हो गई है औऱ अच्छे कलाकारों को मौका देने से हिचकता नहीं है।हाल ही में अपनी रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद मनोज कहते हैं कि वो काफी खुश है कि अब बॉलीवुड अच्छे कलाकरों की पहचान क…
बॉलीवुड के धाकड़ अभिनेताओं में शुमार अभिनेता मनोज वाजपेयी का मानना है कि बॉलीवुड पहले की तुलना मे अब ज्यादा प्रोफेशनल हो गई है औऱ अच्छे कलाकारों को मौका देने से हिचकता नहीं है।हाल ही में अपनी रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद मनोज कहते हैं कि वो काफी खुश है कि अब बॉलीवुड अच्छे कलाकरों की पहचान करने लगा है और उन्हे काम भी देने लगा है। वैंकुवर में आयोजित एक अवॉर्ड समारोह में बाजपेयी की दो और फिल्में इसी साल प्रदर्शित होने वाली हैं। अभिनेता का मानना है कि उनके जैसे अभिनेताओं के लिए फिल्म नगरी में अब अच्छा वक्त आ गया है।43 वर्षीय अभिनेता की शूटआउट एट वडाला सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है तो प्रकाश झा की सत्याग्रह की फिलहाल शूटिंग जारी है। अवार्ड्स समारोह में शिरकत कर रहे बाजपेयी ने कहा, जब मुझे ‘सत्या’ से पहचान मिली तब मैं एक साल में एक ही फिल्म करता था।उन्होंने आगे कहा, मैं मानता हूं कि मेरे समय मेंत नए विचारों की कमी थी और नए निर्देशक भी नहीं थे। मैं व्यावसायिक फिल्मों और फॉर्मूला फिल्मों के बीच जूझ रहा था। यह एक लंबी लड़ाई थी लेकिन अब चीजें बदल चुकी हैं। कई अच्छे अभिनेताओं को अब अच्छा काम मिल रहा है।हालांकि बाजपेयी कहते है कि वैंकुवर अवॉर्ड समारोह में पुरस्कार जीतने या नहीं जीतने की चिंता नहीं है वे बस इसका आनंद उठाना चाहते हैं।