बॉलीवुड में वापसी को तैयार तनुश्री दत्ता

0

बॉलीवुड के किसर किंग इमरान हाशमी के साथ 2005 में आशिक बनाया आपने से फिल्‍मी कैरियर की शुरुआत करने के बाद लंबे समय से गुम तनुश्री दत्ता एक बार फिर वापसी को तैयार हैं।कई फिल्‍मों के फेल होने के बाद तनुश्री को लेकर कोई भी निर्देशक दांव नहीं लगाना चाहता था लेकिन हाल ही में एक समारोह के दौरान उन्‍होंने कहा कि वह फिर से बॉलीवुड में एंट्री करने को लेकर तै… बॉलीवुड में वापसी को तैयार तनुश्री दत्ता

बॉलीवुड के किसर किंग इमरान हाशमी के साथ 2005 में आशिक बनाया आपने से फिल्‍मी कैरियर की शुरुआत करने के बाद लंबे समय से गुम तनुश्री दत्ता एक बार फिर वापसी को तैयार हैं।कई फिल्‍मों के फेल होने के बाद तनुश्री को लेकर कोई भी निर्देशक दांव नहीं लगाना चाहता था लेकिन हाल ही में एक समारोह के दौरान उन्‍होंने कहा कि वह फिर से बॉलीवुड में एंट्री करने को लेकर तैयार हैं और इसके लिए उन्‍होंने अपना वजन भी कम किया है। आपको बता दें कि फिल्‍मों से दूर होने के बाद तनुश्री का वजन काफी बढ़ गया था लेकिन उन्‍होंने इससे पार पाने के लिए जिम में पसीना बहाना शुरू कर दिया है।तनुश्री की फिल्‍म ‘चॉकलेट’ और ‘गुड ब्वॉय बैड ब्वॉय’ कोई ज्‍यादा सफल नहीं रही थी लेकिन वह दुबारा से बॉलीवुड में आने के बाद क्‍या करती हैं यह देखना होगा। क्‍योंकि इतने समय बाद कई नई अभिनेत्रियों ने इंड्रस्‍टी में जगह बनाई है जिससे कंप्‍टिशन काफी कड़ी हो गया है। खैर हम तो यही दुआ करेंगा कि तनुश्री आप फिरसे बॉलीवुड में धमाल मचाए और दर्शकों का चैन छीनें।