बॉलीवुड में होली का रहा बोल-बाला

0

बॉलीवुड को 100 साल पूरे हो चुके हैं। और 24 मार्च को होली भी है तो आपको पता है बॉलीवुड भी इससे कभी दूर नहीं रहा। फिल्मी परदे पर हमेशा इस त्योहार को बहुत ही अच्छे ढंग से दिखाया है।बॉलीवुड में होली का इस्तेमाल लड़ाई या झगड़े के लिए किया जाता है तो कही दुश्मन को दोस्त बनते हुए दिखाया जाता है। होली आते ही बॉलीवुड की फिल्म सिलसिला का गीत ओ रंग बरसे या शो… बॉलीवुड में होली का रहा बोल-बाला

बॉलीवुड को 100 साल पूरे हो चुके हैं। और 24 मार्च को होली भी है तो आपको पता है बॉलीवुड भी इससे कभी दूर नहीं रहा। फिल्मी परदे पर हमेशा इस त्योहार को बहुत ही अच्छे ढंग से दिखाया है।बॉलीवुड में होली का इस्तेमाल लड़ाई या झगड़े के लिए किया जाता है तो कही दुश्मन को दोस्त बनते हुए दिखाया जाता है। होली आते ही बॉलीवुड की फिल्म सिलसिला का गीत ओ रंग बरसे या शोले फिल्म का होली के दिन दिल मिल जाते हैं या बागबान का होली खेले रघुबीरा या अवद्ध में.. याद आता है।बॉलीवुड की टॉप पांच फिल्मे ऐसी है जिनके गित आज भी काफी लोकप्रिय हैं। वह फिल्म शोले, सिलसिला, डर, दामिनी, सौदागर का हैं। हॉली का त्योहार हिंदुओं का होता है पर इसे केवल हिंदु ही नहीं सभी धर्म के लोग बहुत ही उल्लास के साथ मनाते हैं। वैसे ही आज भी पूरा बॉलीवुड होली की मस्ती झूमा हुआ है।बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सभी को होली की बधाई दी है साथ ही कहा है कि होली अवश्य मनाएं पर पानी से परहेज़ करें यानी पानी बबार्द न होने दें। वहीं बॉलीवुड के अन्य सितारों ने भी सभी को होली की बधाई दी है।अनुपम खेर कहते हैं- हैप्पी होली, पानी बचाईए, जय हो।अरशद वारसी कहतै हैं- होली की बधाई, पानी को बचाईये कोशिश करें पानी से न खेंले।मनोज वाजपेयी-हैप्पी होलीप्रिटी जिंटा-हैप्पी होली टू ऑल माई फ्रेंडस, कैमिकल से बचिए।समृति इरानी- होली की बधाईमाधूरी दीक्षित- हैप्पी होलीसोनम कपूर-हैप्पी होलीनवाज़ुदीन सिद्क्की-हैप्पी होलीएक बात देखी आपके सभी सितारों ने कहा है होली खेलो पर पानी बबार्द न होने दो। तो पी7 भी आपसे यही अनुरोध करता है होली अवश्य खेलें पर पानी ज़रुर बचाईये क्यों पानी हमें बचाता है।