अबतक आपने पुरूष गैस्टर पर आधारित फिल्म देखी हैं। पर अब बॉलीवुड के फिल्मकार महिला गैस्टर पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। महिला गैस्टर पर फिल्म बनाने का जिम्मा निर्देशक विशाल भारद्वाज और संजय लीला भांसाली ने उठाया है। हां वैसे सही भी है… पुरूष गैस्टर पर फिल्म बनती हैं तो महिला गैस्टर पर भी बननी चाहिए।
आप सभी को एक बात बताना चाहेंगे कि बहुत साल पह…
अबतक आपने पुरूष गैस्टर पर आधारित फिल्म देखी हैं। पर अब बॉलीवुड के फिल्मकार महिला गैस्टर पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। महिला गैस्टर पर फिल्म बनाने का जिम्मा निर्देशक विशाल भारद्वाज और संजय लीला भांसाली ने उठाया है। हां वैसे सही भी है… पुरूष गैस्टर पर फिल्म बनती हैं तो महिला गैस्टर पर भी बननी चाहिए।
आप सभी को एक बात बताना चाहेंगे कि बहुत साल पहले भारद्वाज एक फिल्म की पट्कथा भंसाली के पास लेकर गए थे और भारद्वाज चाहते थे कि वे इस फिल्म को बनाए। अब बात यह है कि दोनों निर्देशक विशाल भारद्वाज और संजय लीला भांसाली, महिला गैंस्टर पर फिल्म बनाने जा रहें हैं..और तो और दोनों एक ही कहानी पर फिल्म बनाने जा रहें हैं।
भारद्वाज और भंसाली ने एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ की दो अलग-अलग महिला गैंग्स्टरों पर फिल्म बनाने के अधिकार खरीदे हैं। भारद्वाज जल्द ही जैदी के किताब पर आधारित अशरफ खान उर्फ सपना पर फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसकी जिंदगी का मकसद दाउद को जान से मारना था। दूसरी तरफ भंसाली अपराध जगत की देवी गंगूबाई कोठेवाली पर फिल्म बनाएंगे जो ‘द मैडम ऑफ कमाथीपुरा’ के नाम से भी मशहूर थी।
ख़बर है कि दोनों एक साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं और इस ही बीच ख़बर और है कि फिल्मकार शशि रंजन एक अन्य महिला गैंग्स्टर अर्चना शर्मा के जीवन पर फिल्म बनानी शुरू भी कर चुके हैं।
अब जब फिल्म परदे पर आएगी तभी पता चलेगा की कौन सी और किस की फिल्म किस से बेहतर है? वैसे एक बात तो है कि परेशानी किसी को भी हो इसमें फायदा होगा दर्शकों का, जिन्हें अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी।