सलमान खान की ‘मेंटल’ फिल्म की हीरोइन किडनैपिंग के आरोप में वॉन्टेड है। हॉट सना खान के बारे में न्यूज़ हॉट है कि नवी मुंबई पुलिस उन्हें तलाश रही है और वो तीस अप्रैल के बाद से आने वाली फिल्म ‘मेंटल’ के सेट पर भी नहीं पहुंची हैं।
पुलिस का कहना है कि सना खान ओशिवारा के अपने घर पर नहीं हैं और उनकी सरगर्मी से तलाश चल रही है। सना खान के खिलाफ 15 साल की लड…
सलमान खान की ‘मेंटल’ फिल्म की हीरोइन किडनैपिंग के आरोप में वॉन्टेड है। हॉट सना खान के बारे में न्यूज़ हॉट है कि नवी मुंबई पुलिस उन्हें तलाश रही है और वो तीस अप्रैल के बाद से आने वाली फिल्म ‘मेंटल’ के सेट पर भी नहीं पहुंची हैं।
पुलिस का कहना है कि सना खान ओशिवारा के अपने घर पर नहीं हैं और उनकी सरगर्मी से तलाश चल रही है। सना खान के खिलाफ 15 साल की लड़की को अगवा करने की कोशिश का केस दर्ज हुआ है।
बताया जा रहा है कि सना का भाई एक लड़की को अरसे से शादी के लिए प्रपोज़ कर रहा था। जब बात नहीं बनी तो सना और उसका भाई नावेद अपने दोस्तों के साथ इस लड़की से मिले और जबरन उसे गाड़ी में बिठाने की कोशिश की। आरोप है कि उन्होंने लड़की की मां को भी धमकाया।
सना के भाई और उसके दोस्तों को पुलिस ने पकड़ लिया है, लेकिन सना की गैर-मौजूदगी फिल्म प्रोडक्शन यूनिट की चिंता बढ़ा रही है। हालांकि उनके प्रवक्ता ने इस बात से इनकार किया है कि सना खान फरार हैं।
बता दें कि ‘बिग बॉस-6’ से फेम में आईं सना खान फिल्म ‘मेंटल’ में नेगिटिव रोल निभा रही हैं और इस इंसिडेंट को कुछ लोग एक पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं। हालांकि असली मामला क्या है, यह सना के सामने आने के बाद ही सामने आएगा।