अपनी पूर्व प्रेमिका दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में एक बार फिर से नजर आने जा रहे अभिनेता रणबीर कपूर को इस बात की शिकायत है कि लोग उसकी फिल्म की बजाय उसके प्रेम संबंधों के बारे में ज्यादा बात करते हैं।
अभिनेता रणबीर ने कहा कि उनके रोमांस की अफवाहों के अलावा फिल्म में बहुत कुछ है और लोगों को अपना ध्यान उस ओर लगाना चाहिए। अपनी आने…
अपनी पूर्व प्रेमिका दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में एक बार फिर से नजर आने जा रहे अभिनेता रणबीर कपूर को इस बात की शिकायत है कि लोग उसकी फिल्म की बजाय उसके प्रेम संबंधों के बारे में ज्यादा बात करते हैं।
अभिनेता रणबीर ने कहा कि उनके रोमांस की अफवाहों के अलावा फिल्म में बहुत कुछ है और लोगों को अपना ध्यान उस ओर लगाना चाहिए। अपनी आने वाली फिल्म के प्रचार के सिलसिले में राजधानी आये रणबीर ने कहा, जिस किसी समारोह में मैं जा रहा हूं लोग मुझसे दीपिका के साथ मेरे रिश्तों के बारे में ही पूछ रहे हैं,
बकौल रणबीर, मेरी निजी जिंदगी के अलावा और भी बहुत कुछ है। हमने नई रिलीज फिल्म में बहुत मेहनत से काम किया है और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक हमें एक मौका जरूर देंगे।
फिल्म ‘वेक अप सिड’ के बाद निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ रणबीर की यह दूसरी फिल्म है। इस फिल्म में आदित्य राय कपूर और कल्की कोचलीन भी नजर आएंगे। फिल्म शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है।
रणबीर ने आगे कहा कि वह इस फिल्म को लेकर बहुत आशान्वित हैं क्योंकि यह उनके करीबी मित्र अयान मुखर्जी के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। परिवार और दोस्ती के रिश्ते पर बनी इस खूबसूरत फिल्म से रणबीर को बहुत उम्मीदें हैं।